भोपाल। राजगढ़ घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ब्यावरा में दंगा कराना चाह रही थी, जिसकी हमें जानकारी थी, इसलिए हमने वहां सख्ती बरती. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष लेते हुए कहा है कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या कोई और अगर महिला अधिकारियों पर हाथ उठाए, बाल खींचे और गाली दें, तो क्या उसको माफ किया जा सकता है? उन्होंने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 13 साल शासन प्रशासन में रह कर आपने क्या सीखा. दिग्विजय सिंह ने इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा सरकार को नोटिस दिए जाने पर भी चिंता जताई है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या चाहे कोई और हो यदि महिला अधिकारियों पर कोई हाथ उठाए बाल खींचे उनको गाली दे तो क्या उसको माफ किया जा सकता है. उसे माफ नहीं किया जा सकता है. मुझे तो इस बात का दुख है कि हाईकोर्ट ने नोटिस दिया है ऐसा क्या हो गया था किस बात का नोटिस है. खैर उसका जवाब तो सरकार देगी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि एसडीएम को लात मारी और बाल खींचे. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि 13 साल के शासन प्रशासन में आपने यही सीखा, ये निंदनीय है.