ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के वीडियो की शिकायत, कांग्रेस बोली- बीजेपी ने की कूटरचना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कूटरचना कर वीडियो से छेड़छाड़ की है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता और मीडिया हाउस के खिलाफ साइबर एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:56 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के पुराने वीडियो में छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित कराने के मामले की कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने इस मामले में एक मीडिया संस्थान और बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिग्विजय सिंह के एक पुराने वीडियो में कूटरचना कर उसे जारी किया. इस विवादित वीडियो में दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी और गौमांस खाने की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस बोली छबि खराब करने की कोशिश: कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ साइबर स्टेट हेडक्वाटर पहुंचकर शिकायत सौंपी. केके मिश्रा के मुताबिक यह कूट रचित वीडियो बीजेपी नेता ने तैयार किया और उसे एक मीडिया संस्थान ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर प्रसारित किया. बीजेपी नेता ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया. इस तरह उन्होंने दिग्विजय सिंह की छवि खराब करने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है. केके मिश्रा के मुताबिक बीजेपी नेता ने जिस मूल वीडियो से छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित जनजागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण का अंश हैं.

congress complains
कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस की मांग: इसमें दिग्विजय सिंह ने विनायक दामोदर सावरकर की किताब सावरकर समग्र के खंड 7 के पेज नंबर 433 में वर्णित अध्याय ‘‘गो- पालन हो, गो-पूजन नहीं’’ का संदर्भ बताकर गाय के संबंध में सावरकर द्वारा लिखी गई बातों का उल्लेख किया था. शिकायत के साथ सावरकर समग्र खंड 7 के कुछ पृष्ठ भी भेजे गये हैं. जबकि बीजेपी नेता ने वीडियो में कूटरचना कर ऐसे पेश किया है, जिससे यह बयान सावरकर का न होकर दिग्विजय सिंह का है. कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में बीजेपी नेता और मीडिया हाउस के खिलाफ साइबर एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के पुराने वीडियो में छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित कराने के मामले की कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने इस मामले में एक मीडिया संस्थान और बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिग्विजय सिंह के एक पुराने वीडियो में कूटरचना कर उसे जारी किया. इस विवादित वीडियो में दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी और गौमांस खाने की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस बोली छबि खराब करने की कोशिश: कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ साइबर स्टेट हेडक्वाटर पहुंचकर शिकायत सौंपी. केके मिश्रा के मुताबिक यह कूट रचित वीडियो बीजेपी नेता ने तैयार किया और उसे एक मीडिया संस्थान ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर प्रसारित किया. बीजेपी नेता ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया. इस तरह उन्होंने दिग्विजय सिंह की छवि खराब करने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है. केके मिश्रा के मुताबिक बीजेपी नेता ने जिस मूल वीडियो से छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित जनजागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण का अंश हैं.

congress complains
कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस की मांग: इसमें दिग्विजय सिंह ने विनायक दामोदर सावरकर की किताब सावरकर समग्र के खंड 7 के पेज नंबर 433 में वर्णित अध्याय ‘‘गो- पालन हो, गो-पूजन नहीं’’ का संदर्भ बताकर गाय के संबंध में सावरकर द्वारा लिखी गई बातों का उल्लेख किया था. शिकायत के साथ सावरकर समग्र खंड 7 के कुछ पृष्ठ भी भेजे गये हैं. जबकि बीजेपी नेता ने वीडियो में कूटरचना कर ऐसे पेश किया है, जिससे यह बयान सावरकर का न होकर दिग्विजय सिंह का है. कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में बीजेपी नेता और मीडिया हाउस के खिलाफ साइबर एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.