ETV Bharat / state

JUDA की मांग पर सत्ता-संगठन में दो फाड़! वीडी शर्मा बोले- जूडा की मांग वाजिब,मंत्री ने कहा-डॉक्टर्स ना करें Blackmail - भोपाल न्यूज

जूडा की हड़ताल को लेकर बीजेपी संगठन और सरकार के बीच एक राय नहीं है. सत्ता जहां जूडा की मांग को नाजायज करार दे रही है. तो वहीं बीजेपी संगठन ने इसे वाजिब करार दिया है.

different opinion of bjp and government regarding the demand of juda
जूडा की मांग पर सत्ता-संगठन दो फाड़!
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 5:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में जूडा की हड़ताल को लेकर सत्ता और बीजेपी संगठन दो फाड़ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां सरकार जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही है. और अड़ियल रवैया को लेकर जूनियर डॉक्टर्स को ब्लैकमेलर करार दे रही है. तो वहीं जूडा की मांग को बीजेपी संगठन ने वाजिब करार दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जूडा ने बहुत मेहनत की है, जूडा ने समाज के लिए काम किया और सरकार को उनकी मांग पर बातचीत करनी चाहिए.

वीडी शर्मा बोले- जूडा की मांग वाजिब

मैं छात्र राजनीति से जुड़े हुआ हूं, छात्रों के साथ मेरा पुराना रिश्ता है. लिहाजा उनकी हड़ताल के बारे में सरकार को सोचना चाहिए.

-वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

JUDA DOCTORS की हड़ताल जारी, सीएम बोले- बातचीत जारी है

सरकार को ब्लैकमेल कर रहा जूडा

मध्यप्रदेश में 3 हजार से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं. एक तरफ हाई कोर्ट भी इनकी हड़ताल को नाजायज मान रहा है और हड़ताल वापसी को भी कह चुका है. लेकिन जूडा ने अभी तक हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं माना. वहीं सरकार से भी अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. सरकार मानती है कि जूडा की 6 में से 4 मांगों को मान लिया गया है. आज उन्हें 60 से 70 हजार स्टाइपेंड दे रहे हैं. लेकिन जब कोरोना और अन्य बीमारियों से मरीज जूझ रहा हैं, तो जूडा सरकार को ब्लैकमेल कर रही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में जूडा की हड़ताल को लेकर सत्ता और बीजेपी संगठन दो फाड़ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां सरकार जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही है. और अड़ियल रवैया को लेकर जूनियर डॉक्टर्स को ब्लैकमेलर करार दे रही है. तो वहीं जूडा की मांग को बीजेपी संगठन ने वाजिब करार दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जूडा ने बहुत मेहनत की है, जूडा ने समाज के लिए काम किया और सरकार को उनकी मांग पर बातचीत करनी चाहिए.

वीडी शर्मा बोले- जूडा की मांग वाजिब

मैं छात्र राजनीति से जुड़े हुआ हूं, छात्रों के साथ मेरा पुराना रिश्ता है. लिहाजा उनकी हड़ताल के बारे में सरकार को सोचना चाहिए.

-वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

JUDA DOCTORS की हड़ताल जारी, सीएम बोले- बातचीत जारी है

सरकार को ब्लैकमेल कर रहा जूडा

मध्यप्रदेश में 3 हजार से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं. एक तरफ हाई कोर्ट भी इनकी हड़ताल को नाजायज मान रहा है और हड़ताल वापसी को भी कह चुका है. लेकिन जूडा ने अभी तक हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं माना. वहीं सरकार से भी अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. सरकार मानती है कि जूडा की 6 में से 4 मांगों को मान लिया गया है. आज उन्हें 60 से 70 हजार स्टाइपेंड दे रहे हैं. लेकिन जब कोरोना और अन्य बीमारियों से मरीज जूझ रहा हैं, तो जूडा सरकार को ब्लैकमेल कर रही है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.