ETV Bharat / state

लव जिहाद: एमपी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का मसौदा तैयार, 10 साल की सजा का प्रावधान - लव जिहाद के खिलाफ कानून तैयार

प्रदेश सरकार ने एमपी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. इस कानून के तहत लव जिहाद के आरोपी को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, साथ ही इस विधेयक में शादी करवाने वाली संस्था का पंजीयन भी निरस्त किए जाने का प्रावधान है.

Love jihad in MP will be imprisoned for 10 years
धर्म स्वातंत्र्य विधेयक
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 9:37 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने एमपी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. इस कानून के तहत लव जिहाद के आरोपी को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, साथ ही इस विधेयक में शादी करवाने वाली संस्था का पंजीयन भी निरस्त किए जाने का प्रावधान किया गया है. लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश सरकार अब जबरिया धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी को 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान कर सकती है. इससे पहले पांच साल की सजा का प्रवधान किए जाने पर विचार किया जा रहा था. आगामी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक- 2020 का मसौदा तैयार करने के लिए भोपाल स्थित मंत्रालय में बैठक की. इसमें सजा का प्रावधान 5 साल से बढ़ाकर 10 साल करने पर सहमति बनी है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

ईटीवी भारत से बोले गृहमंत्री

मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त नजर आ रही है, इसको लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में विधेयक भी पारित किया जा सकता है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया की, 'आने वाले समय में कोई भी प्रदेश की बहन बेटियों के साथ अन्याय नहीं कर सकेगा' गृह मंत्री ने कहा कि, इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, दिसंबर में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र में ये कानून पारित किया जाएगा.

प्रदेश में नहीं पनपेगा लव जिहाद

प्रदेश में नहीं पनपेगा लव जिहाद- सीएम

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के डगडौआ में आयोजित जनजातिय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में में लव जिहाद किसी भी हालत में नहीं चलने दूंगा, प्रदेश की बेटियों को बहला-फुसलाकर जिस तरीके से लव जिहाद के मकड़जाल में फसाया जाता है, इन सब नापाक कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों से प्रदेश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है.

आरोपी को होगी 10 साल की सजा

प्रस्तावित 'मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक' में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कानून की तर्ज पर ही सजा का प्रावधान किया गया है. बहला-फुसलाकर या फिर जबरन धर्मांतरण और विवाह करने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही धर्मांतरण या विवाह कराने वाली संस्थाओं और उन्हें वित्तीय सहायता देने वाली संस्थाओं के पंजीयन निरस्त होंगे. विधेयक का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा.

क्या हुआ बैठक में ?

बुधवार को गृह विभाग की बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें अधिकारियों ने गृह मंत्री के सामने प्रस्तावित विधायक का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया. इस ड्राफ्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के विधेयक की तरह ही 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. हलांकि खुद धर्म बदलने पर रोक नहीं होग, लेकिन इसके लिए कलेक्टर को 30 दिन पहले जानकारी देनी होगी.

संस्थाओं पर क्या कार्रवाई होगी ?

बैठक में तय हुआ की, ऐसी गतिविधियों को संचालित करने वाली संस्थाओं को वित्तीय सहायता देने वाली संस्थाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बगैर आवेदन धर्मांतरण कराने वाले धर्मगुरुओं को भी 5 साल की सजा होगी.

क्या होंगे शादी के नियम ?

धर्मांतरण के बाद होने वाले विवाह से 1 माह पहले जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करना होगा. कलेक्टर दोनों पक्षों और उनके परिजनों को नोटिस देकर तलब करेगा और उनसे लिखित बयान लिए जाएंगे, की विवाह या धर्मांतरण जोर जबरदस्ती से तो नहीं किया जा रहा है. इसके बाद ही कलेक्टर द्वारा अनुमति दी जाएगी. यदि बिना आवेदन प्रस्तुत किए, किसी काजी, मौलवी या पादरी द्वारा धर्म परिवर्तन और विवाह कराया जाता है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है.

परिजन कर सकेंगे शिकायत

बहला-फुसलाकर या धोखे में रखकर विवाह और धर्मांतरण कराने के मामले में पीड़ित, उसके माता-पिता और परिजन के द्वारा भी शिकायत की जा सकेगी. यह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होगा. इस प्रकार का धर्मांतरण या विवाह आरोपी को स्वयं ही प्रमाणित करना होगा, कि वो बगैर किसी दबाव के, बगैर किसी धमकी के, किसी लालच के बिना किया गया है. इस कानून के तहत विवाह को शून्य भी कराया जा सकेगा.

सरकार समझेगी कानून की बारीकी

'मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक' को फाइनल रूप देने से पहले सरकार अन्य राज्यों में अध्ययन दल भेजकर कानून की बारीकियां समझेगी. उसके बाद ही इस मसौदे को तैयार माना जाएगा और उसे कैबिनेट में पास कराने के बाद विधानसभा के पटल में रखा जाएगा.

कानून में लव जिहाद का जिक्र नहीं

प्रदेश में जैसे ही कानून आने की चर्चा शुरू हुई, उसी के साथ इसे धर्म विशेष के खिलाफ बताया जाने लगा. हालांकि गृह विभाग ने साफ किया है कि विधेयक में लव जिहाद और किसी धर्म विशेष का जिक्र नहीं होगा. विधेयक जबरन बहला-फुसलाकर या धोखे में रखकर धर्म परिवर्तन और विवाह को केंद्र में रखकर तैयार किया जा रहा है.

क्या अध्यादेश लेकर आएगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार के कानून को अध्यादेश के माध्यम से लागू किया है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी इस तरह की कोई संभावना नहीं है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में इसे विधानसभा से पास कर राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. माना जा रहा है आगामी विधानसभा सत्र इसे पेश किया जा सकता है.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने एमपी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. इस कानून के तहत लव जिहाद के आरोपी को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, साथ ही इस विधेयक में शादी करवाने वाली संस्था का पंजीयन भी निरस्त किए जाने का प्रावधान किया गया है. लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश सरकार अब जबरिया धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी को 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान कर सकती है. इससे पहले पांच साल की सजा का प्रवधान किए जाने पर विचार किया जा रहा था. आगामी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक- 2020 का मसौदा तैयार करने के लिए भोपाल स्थित मंत्रालय में बैठक की. इसमें सजा का प्रावधान 5 साल से बढ़ाकर 10 साल करने पर सहमति बनी है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

ईटीवी भारत से बोले गृहमंत्री

मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त नजर आ रही है, इसको लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में विधेयक भी पारित किया जा सकता है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया की, 'आने वाले समय में कोई भी प्रदेश की बहन बेटियों के साथ अन्याय नहीं कर सकेगा' गृह मंत्री ने कहा कि, इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, दिसंबर में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र में ये कानून पारित किया जाएगा.

प्रदेश में नहीं पनपेगा लव जिहाद

प्रदेश में नहीं पनपेगा लव जिहाद- सीएम

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के डगडौआ में आयोजित जनजातिय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में में लव जिहाद किसी भी हालत में नहीं चलने दूंगा, प्रदेश की बेटियों को बहला-फुसलाकर जिस तरीके से लव जिहाद के मकड़जाल में फसाया जाता है, इन सब नापाक कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों से प्रदेश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है.

आरोपी को होगी 10 साल की सजा

प्रस्तावित 'मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक' में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कानून की तर्ज पर ही सजा का प्रावधान किया गया है. बहला-फुसलाकर या फिर जबरन धर्मांतरण और विवाह करने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही धर्मांतरण या विवाह कराने वाली संस्थाओं और उन्हें वित्तीय सहायता देने वाली संस्थाओं के पंजीयन निरस्त होंगे. विधेयक का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा.

क्या हुआ बैठक में ?

बुधवार को गृह विभाग की बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें अधिकारियों ने गृह मंत्री के सामने प्रस्तावित विधायक का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया. इस ड्राफ्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के विधेयक की तरह ही 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. हलांकि खुद धर्म बदलने पर रोक नहीं होग, लेकिन इसके लिए कलेक्टर को 30 दिन पहले जानकारी देनी होगी.

संस्थाओं पर क्या कार्रवाई होगी ?

बैठक में तय हुआ की, ऐसी गतिविधियों को संचालित करने वाली संस्थाओं को वित्तीय सहायता देने वाली संस्थाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बगैर आवेदन धर्मांतरण कराने वाले धर्मगुरुओं को भी 5 साल की सजा होगी.

क्या होंगे शादी के नियम ?

धर्मांतरण के बाद होने वाले विवाह से 1 माह पहले जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करना होगा. कलेक्टर दोनों पक्षों और उनके परिजनों को नोटिस देकर तलब करेगा और उनसे लिखित बयान लिए जाएंगे, की विवाह या धर्मांतरण जोर जबरदस्ती से तो नहीं किया जा रहा है. इसके बाद ही कलेक्टर द्वारा अनुमति दी जाएगी. यदि बिना आवेदन प्रस्तुत किए, किसी काजी, मौलवी या पादरी द्वारा धर्म परिवर्तन और विवाह कराया जाता है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है.

परिजन कर सकेंगे शिकायत

बहला-फुसलाकर या धोखे में रखकर विवाह और धर्मांतरण कराने के मामले में पीड़ित, उसके माता-पिता और परिजन के द्वारा भी शिकायत की जा सकेगी. यह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होगा. इस प्रकार का धर्मांतरण या विवाह आरोपी को स्वयं ही प्रमाणित करना होगा, कि वो बगैर किसी दबाव के, बगैर किसी धमकी के, किसी लालच के बिना किया गया है. इस कानून के तहत विवाह को शून्य भी कराया जा सकेगा.

सरकार समझेगी कानून की बारीकी

'मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक' को फाइनल रूप देने से पहले सरकार अन्य राज्यों में अध्ययन दल भेजकर कानून की बारीकियां समझेगी. उसके बाद ही इस मसौदे को तैयार माना जाएगा और उसे कैबिनेट में पास कराने के बाद विधानसभा के पटल में रखा जाएगा.

कानून में लव जिहाद का जिक्र नहीं

प्रदेश में जैसे ही कानून आने की चर्चा शुरू हुई, उसी के साथ इसे धर्म विशेष के खिलाफ बताया जाने लगा. हालांकि गृह विभाग ने साफ किया है कि विधेयक में लव जिहाद और किसी धर्म विशेष का जिक्र नहीं होगा. विधेयक जबरन बहला-फुसलाकर या धोखे में रखकर धर्म परिवर्तन और विवाह को केंद्र में रखकर तैयार किया जा रहा है.

क्या अध्यादेश लेकर आएगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार के कानून को अध्यादेश के माध्यम से लागू किया है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी इस तरह की कोई संभावना नहीं है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में इसे विधानसभा से पास कर राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. माना जा रहा है आगामी विधानसभा सत्र इसे पेश किया जा सकता है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.