ETV Bharat / state

आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर कमलनाथ सरकार करेगी बड़ा ऐलान, प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा - भोपाल न्यूज

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम कमलनाथ महिलाओं के लिए देवी अहिल्या योजना का ऐलान करेंगे. जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को उच्च शिक्षा मुफ्त दी जायेगी.

प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 12:20 AM IST

भोपाल। आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, 'देवी अहिल्या योजना' का ऐलान करने जा रहें हैं. जिसमें प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी. एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में हर साल महज नौ लाख महिलाएं ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेती हैं. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा की तरफ महिलाओं का रुझान बढ़ाना है.

प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा

अभी तक प्रदेश में महिलाओं के लिए केवल स्कूली शिक्षा मुफ्त थी. लेकिन उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों की मोटी फीस भरनी पड़ती थी. जिसके चलते कई महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी. कमलनाथ सरकार की इस योजना लाभ लेकर महिलाएं उच्च शिक्षा ले सकेगीं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आजादी के अवसर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार देवी अहिल्या योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश की बेटियों को कॉलेज स्तर तक की पूरी पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी. प्रदेश के विकास में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.

भोपाल। आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, 'देवी अहिल्या योजना' का ऐलान करने जा रहें हैं. जिसमें प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी. एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में हर साल महज नौ लाख महिलाएं ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेती हैं. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा की तरफ महिलाओं का रुझान बढ़ाना है.

प्रदेश की बेटियों को मिलेगी मुफ्त उच्च शिक्षा

अभी तक प्रदेश में महिलाओं के लिए केवल स्कूली शिक्षा मुफ्त थी. लेकिन उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों की मोटी फीस भरनी पड़ती थी. जिसके चलते कई महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी. कमलनाथ सरकार की इस योजना लाभ लेकर महिलाएं उच्च शिक्षा ले सकेगीं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आजादी के अवसर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार देवी अहिल्या योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश की बेटियों को कॉलेज स्तर तक की पूरी पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी. प्रदेश के विकास में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.

Intro:भोपाल। आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की आधी आबादी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जी हां अब प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा भी पूरी तरह से मुफ्त होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में होने वाले मुख्य स्वाधीनता समारोह में देवी अहिल्या योजना की शुरुआत का ऐलान करेंगे। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के बेरोजगारों के लिए युवा स्वरोजगार योजना का ऐलान किया था। अब स्वाधीनता दिवस के मौके पर बेटियों के लिए उच्च शिक्षा का उपहार देने जा रहे हैं. दरअसल प्रदेश में हर साल महज नौ लाख बेटियां ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेती हैं।उच्च शिक्षा की तरह बेटियों का रुझान बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है।


Body:मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा वंदन करने जा रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की आधी आबादी को बड़ी सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में इसका ऐलान करने जा रहे हैं। अब प्रदेश में देवी अहिल्या योजना लागू की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश की बेटियों के लिए उच्च शिक्षा पूरी तरह मुफ्त होगी। अब तक मध्यप्रदेश में बेटियों के लिए सिर्फ स्कूली शिक्षा मुफ्त थी। लेकिन अगर उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करनी होती थी, तो परिवार पर आर्थिक बोझ की स्थिति बन जाती थी। ऐसी स्थिति में कस्बाई और ग्रामीण इलाकों की ज्यादातर बेटियां पढ़ाई छोड़ देती थी। मध्यप्रदेश शासन के आंकड़ों को मानें तो प्रदेश में सिर्फ नौ लाख बेटियां ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाती हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए और प्रदेश के विकास में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण के लिए क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।


Conclusion:इस बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आजादी के इस महापर्व के अवसर पर कमलनाथ सरकार देवी अहिल्या योजना की शुरुआत करने जा रही है। जिसके माध्यम से बेटियों को कालेज स्तर तक की पूरी पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी। यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हमारे प्रदेश की आबादी की सिर्फ नौ लाख बेटियां ही कॉलेज शिक्षा ग्रहण कर पाती थी और किसी ना किसी कारण से उनकी शिक्षा छूट जाती थी। जिसमें आर्थिक कारण भी मुख्य वजह होती थी। इसको ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए महिला शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है।जिसके माध्यम से बेटियों की शिक्षा कालेज स्तर तक मुफ्त होगी। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। समाज और जीडीपी में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। वह समाज के एक उत्पादक हिस्से के रूप में परिवर्तित हो सकेंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार में रहकर जो नवाचार कर रहे हैं और सुशासन की तरफ प्रदेश को लेकर जा रहे हैं, यह योजना उसका जीता जागता प्रमाण है।
Last Updated : Aug 15, 2019, 12:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.