भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं करीब 18 विधायकों के इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस के मंत्री बयान दे रहे हैं कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. उनका कहना है कि बेंगलुरु गए विधायक उनके संपर्क में है और उनके साथ धोखा किया गया है.
मंत्री लाखन सिंह यादव के मुताबिक जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है वे सभी कांग्रेस के संपर्क में है. उन्होंने बताया है कि उन्हें गुमराह करके बेंगलुरु ले जाया गया है, उन्हें ये नहीं बताया गया था कि उन्हें इस्तीफा देना है. दबाव डालकर उनसे इस्तीफे दिलवाए गए हैं. वे ना चुनाव लड़ना चाहते हैं और ना ही चुनाव लड़ने की उनकी स्थिति है. विधायकों के इस्तीफे की फोटो डाले जाने के सवाल पर कहा कि यह सब मीडिया ने जारी किया है.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिंधिया ने अपनी परंपरा को निभाया है. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी दावा किया है कि सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरे पांच साल सरकार चलेगी.