भोपाल। 3 सालों से ज्यादा समय से ऑडिट न कराने और वित्तीय पत्रक की रिपोर्ट समय पर ना भेजने वाले 12 हाउसिंग सोसायटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सहकारिता विभाग ने पद से हटा दिया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को 3 साल के लिए संस्था के संचालक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. सहायक पंजीयक ऑडिटर सहकारिता रविकांत बाघमारे के मुताबिक अब ये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष 3 साल तक संस्था के चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
गृह निर्माण सोसायटियों में गड़बड़ियों को लेकर सहकारिता विभाग की जांच लगातार जारी है. जांच में सामने आया कि, ऐसी कई सोसायटियां हैं, जिन्होंने पिछले 3 साल से ज्यादा समय से ऑडिट नहीं कराया और ना ही वित्तीय पत्रक की रिपोर्ट समय पर भेजी है. जिसके बाद इन 12 सोसायटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है.
इन सोसायटी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई
सहकारिता प्रकाश हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष एमएस अत्री.
गुलाबी नगर हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी.
सेवा पथ हाउसिंग सोसायटी अध्यक्ष कृष्णकांत.
दूरसंचार हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पीएल सोनी.
रिचा हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष मोहन सिंह.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव.
एसोसिएट हाउसिंग सोसायटी अध्यक्ष अनिमेष तिवारी.
आदिम जनजाति रोहिताश हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष एजुप मींज.
मां शक्ति हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष राधाकृष्णन.
भोपाल श्रमजीवी पत्रकार चंद्रलोक हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष देवांशी सिन्हा
सालेहा हाउसिंग सोसायटी उपाध्यक्ष जावेद खान.
ग्रीनलैंड हाउसिंग सोसायटी उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार जैन.
सहकारिता विभाग द्वारा अभी तक ऐसी 63 हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी कुछ और गृह निर्माण सोसायटियों की जांच की जा रही है. गड़बड़ी मिलने पर इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.