भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड 27 के नया बसेरा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले खुली संजीवनी क्लीनिक में अब मरीजों को जल्द ही एक और नई सुविधा दी जा सकती है. इस क्लीनिक के बड़े दायरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि यहां एक डेंटल यूनिट भी खोला जाए.
फिलहाल इस क्लीनिक में एक पैथोलॉजी लैब है, जिसमें 68 तरह की जांच की जाएगी. इसके साथ ही दवाई वितरण केंद्र भी बनाया गया है, जहां करीब 120 तरह की दवाएं उपलब्ध होंगी.
अब तक राजधानी में खुली 2 अन्य संजीवनी क्लीनिक का क्षेत्र ज्यादा बड़ा ना होने के कारण वहां केवल पैथोलॉजी लैब और एक से दो डॉक्टर की बैठने की सुविधा है, पर नया बसेरा में जगह ज्यादा है, जिसके कारण यहां पर डेंटल यूनिट आराम से बन सकता है.
एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि इस संजीवनी क्लीनिक का क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसे देखते हुए हमने तय किया है कि यहां एक डेंटल क्लीनिक भी खोला जाए, ताकि वार्ड के लोगों को बेसिक इलाज उपलब्ध हो सके. इस यूनिट में एक डॉक्टर भी अलग से रहेगा.
दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी क्लीनिक को प्रदेश के कुछ बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खोला है.