भोपाल। नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंदर किस तरह से प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध निर्माण हो रहे हैं, इसका ताजा मामला कलियासोत डैम के पास नजर आया. यहां कलियासोत डैम के पास थोड़ी ही दूर पर अवैध रूप से मजार बना ली गई थी. जिसकी सूचना प्रशासन को भी कई बार स्थानीय लोग कर चुके थे. बावजूद इसके अभी तक यहां कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी. ऐसे में शनिवार को जिला प्रशासन का अमला यहां पहुंचा और अवैध रूप से बनी मजारों को तोड़ दिया गया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध मजारों का निर्माण ज्यादा समय से नहीं हुआ है. पिछले एक डेढ़ साल से ही यहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिसकी सूचना प्रशासन को नहीं मिली थी, जिसके बाद सूचना मिली तो तुरंत ही कार्रवाई की गई.
सड़क के किनारे अवैध कब्जा: यहां कई लंबे क्षेत्र में कलियासोत डैम के पास ही सुनसान जंगल का रास्ता भी है और इसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मजार बनाकर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा भी किया जा रहा था. यह मजारें इस तरह से बनाई गई थी कि सड़क किनारे से नजर ना आए और आसानी से जमीनों पर कब्जा भी किया जा सके. ऐसे में शिकायत होने के बाद इन पर कारवाई तो कर दी गई लेकिन सवाल यही उठता है कि आखिर पिछले 1 से डेढ़ साल तक जब यहां निर्माण हो रहा था तब जिला प्रशासन का अमला कहां था.
जमीन जिहाद नहीं किया जाएगा बर्दास्त: अवैध मज़ारों पर सरकार की कार्रवाई को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लैंड जिहाद के नाम पर जमीनों पर कब्जा बर्दास्त नहीं किया जाएगा. जो पुराने स्थान हैं वहां कोई कुछ करने नहीं जा रहा लेकिन नए स्थान पर कब्जे के नाम पर जमीन जिहाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा. न लव जिहाद बर्दास्त किया जाएगा और न ही जमीन जिहाद इसलिए अवैध मजारों पर कार्रवाई की गई है.
Also Read |
गुपचुप हुई कार्रवाई: अवैध मज़ारों को तोड़ने की कार्रवाई को जिला प्रशासन ने गुप्त तरीके से अंजाम दिया. कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई और मौके पर बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. जब कार्रवाई हो गई उसके बाद इसके फोटो और वीडियो रिलीज किए गए. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था.