भोपाल। राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास भी रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया हुआ है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज मुख्यमंत्री निवास रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया. प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि पर प्रारम्भ हो रहे मंदिर निर्माण से समूचे विश्व में सामाजिक सौहार्द का संदेश गया है. प्रभु से प्रार्थना है कि धरती के सभी जीवों पर अपनी कृपा बनाए रखें.'
सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चिरायु अस्पताल में भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर राम की अराधना और पूजा की. बता दें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही चिरायु अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 बजकर 44 मिनट पर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित है.
-
लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये।
भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! #JaiShriRam pic.twitter.com/w9548N1teU
">लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये।
भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! #JaiShriRam pic.twitter.com/w9548N1teUलोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये।
भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! #JaiShriRam pic.twitter.com/w9548N1teU
राम मंदिर के भूमि पूजन के चलते मध्यप्रदेश की अयोध्या, यानि ओरछा के रामराजा मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर इसकी भी फोटो शेयर की हैं.