भोपाल | हैदराबाद में हुए एनकाउंटर के बाद राजधानी में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. लोग एनकाउंटर को सही बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई मंदिरों में एनकाउंटर के बाद दीपावली मनाई गई. लोगों ने मंदिरों में दीप जलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है.
राजधानी के तुलसी नगर के आदर्श नवदुर्गा मंदिर में संस्कृति बचाओ मंच ने एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए मंदिर में दीप जलाकर उत्सव मनाया . आरती के बाद सभी लोगों को मिठाई बांटी गईं. मंच अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कार्रवाई को सही न्याय बताया.