ETV Bharat / state

Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा - ओरछा की माटी से बने दीये का आकर्षण

रोशनी के पर्व दीपावली पर हर घर के हर कोने में मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा है. अगर इन दीयों में भगवान श्रीराम के चरणों की रज लगी हो तो कहने ही क्या. ऐसे ही दीपों को बनाया है एक प्रजापति परिवार ने. इन दीयों की बिक्री भोपाल में हो रही है. ये दीये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. भोपाल में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम के आयोजन दीपोत्सव में ओरछा की माटी से बने ये दीये विशेष महत्व रखते हैं. (Special deep on deepawali) (Deep made Soil of Orchha) (Lord Rama feet Raj lamps) (Deepotsav MP Handicraft in Bhopal)

Lord Rama feet Raj lamps
ओरछा की मिट्टी से दीए तैयार करने की परंपरा
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:33 PM IST

भोपाल। दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा है. 14 साल के वनवास के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या वापसी पर दीये जलाए गए थे. दीपावली के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अयोध्या वापस आए थे. इसी परंपरा को मानते हुए पूरे भारत में दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं. अगर इन दीये में भगवान राम के चरणों की रज भी मिली हो तो सोने पर सुहागा है.

Lord Rama feet Raj lamps
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथकरघा सजी कुम्हारों की मेहनत

ये परिवार से बरसों से निभा रहा परंपरा : छतरपुर के प्रजापति समाज में बरसों से ये परंपरा है. इस समाज के लोग गणपति के आगमन के साथ दिवाली की तैयारियां शुरू कर देते हैं. खास बात ये है कि उनके बनाए दीये में ओरछा की मिट्टी यूं डाली जाती है जैसे घर की शुध्दि के लिए गंगाजल. ओरछा की मिट्टी भले छटांक भर ही मिलाएं लेकिन प्रजापति समाज इसे मिलाता जरूर है. प्रजापति समाज के राजकुमार बताते हैं परिवार में ये बरसों की परंपरा है. हम ओरछा की मिट्टी मिलाने के बाद ही दीए चाक पर रखते हैं. हमारे हर दिए में भगवान राम के चरणों की रज है.

ओरछा की मिट्टी से दीए तैयार करने की परंपरा

Diwali 2022: कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और सही समय

ओरछा की माटी से बने दीये का आकर्षण : भोपाल में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम के आयोजन दीपोत्सव में ओरछा की माटी से बने ये दीये खास आकर्षण का केंद्र हैं. निगम से जुड़े एमएल शर्मा कहते हैं दीये तो लोग लगाएंगे ही दिवाली पर लेकिन भगवान राम की रज से बने दीये से अगर देहरी रोशन हो तो इससे बेहतर क्या होगा. हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम ऐसे ही शिल्पकारों को अवसर देता है. शर्मा कहते हैं कि ये दो रुपए का दीया जो आप अपने घर ले जाकर जलाएंगे, इस दीये से प्रजापति समाज के छह सदस्यों का परिवार रोशन होगा. इसलिए मिट्टी की कुम्हार के हाथों से बने दीये से रोशन करें अपनी दिवाली. (Special deep on deepawali) (Deep made Soil of Orchha) (Lord Rama feet Raj lamps) (Deepotsav MP Handicraft in Bhopal)

भोपाल। दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा है. 14 साल के वनवास के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या वापसी पर दीये जलाए गए थे. दीपावली के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अयोध्या वापस आए थे. इसी परंपरा को मानते हुए पूरे भारत में दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं. अगर इन दीये में भगवान राम के चरणों की रज भी मिली हो तो सोने पर सुहागा है.

Lord Rama feet Raj lamps
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथकरघा सजी कुम्हारों की मेहनत

ये परिवार से बरसों से निभा रहा परंपरा : छतरपुर के प्रजापति समाज में बरसों से ये परंपरा है. इस समाज के लोग गणपति के आगमन के साथ दिवाली की तैयारियां शुरू कर देते हैं. खास बात ये है कि उनके बनाए दीये में ओरछा की मिट्टी यूं डाली जाती है जैसे घर की शुध्दि के लिए गंगाजल. ओरछा की मिट्टी भले छटांक भर ही मिलाएं लेकिन प्रजापति समाज इसे मिलाता जरूर है. प्रजापति समाज के राजकुमार बताते हैं परिवार में ये बरसों की परंपरा है. हम ओरछा की मिट्टी मिलाने के बाद ही दीए चाक पर रखते हैं. हमारे हर दिए में भगवान राम के चरणों की रज है.

ओरछा की मिट्टी से दीए तैयार करने की परंपरा

Diwali 2022: कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और सही समय

ओरछा की माटी से बने दीये का आकर्षण : भोपाल में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम के आयोजन दीपोत्सव में ओरछा की माटी से बने ये दीये खास आकर्षण का केंद्र हैं. निगम से जुड़े एमएल शर्मा कहते हैं दीये तो लोग लगाएंगे ही दिवाली पर लेकिन भगवान राम की रज से बने दीये से अगर देहरी रोशन हो तो इससे बेहतर क्या होगा. हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम ऐसे ही शिल्पकारों को अवसर देता है. शर्मा कहते हैं कि ये दो रुपए का दीया जो आप अपने घर ले जाकर जलाएंगे, इस दीये से प्रजापति समाज के छह सदस्यों का परिवार रोशन होगा. इसलिए मिट्टी की कुम्हार के हाथों से बने दीये से रोशन करें अपनी दिवाली. (Special deep on deepawali) (Deep made Soil of Orchha) (Lord Rama feet Raj lamps) (Deepotsav MP Handicraft in Bhopal)

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.