भोपाल। पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिए बयान का दीपक बावरिया ने बचाव किया है. सिंधिया के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया था, उसका गलत मतलब निकाला गया है. उन्होंने कहा कि संसाधन कम है और मांग ज्यादा है. जो सबसे ज्यादा न्याय की अपेक्षा रखते हैं, उसको बीजेपी की विचारधारा से जुड़े लोग रोक रहे हैं तो उसे रोकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर सिंधिया ने कहा कि आप धैर्य रखिए, हम आपके साथ हैं, आपकी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन उसके गलत मतलब निकाल लिए गए.
दीपक बाबरिया ने कहा कि हमारे लिए वचन पत्र गीता, बाइबिल और कुरान की तरह है. भाजपा की तरह लोगों के साथ छल करने का चुनावी जुमला नहीं हैं. हमारा जो वचन पत्र है, उसके लिए बड़ा वित्तीय प्रबंधन करना होता है. प्रदेश की जनता ने जब कांग्रेस पर अपना विश्वास व्यक्त किया है तो प्रजा से बदला लेने के लिए पिछले साल के बजट में केंद्र सरकार ने 28 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि काट ली. इतने वित्तीय संकट के बावजूद हम वचनबद्ध हैं कि हम 5 साल में वचन पत्र का हर वादा पूरा करेंगे.