ETV Bharat / state

क्या डरी हुई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, बाबरिया पार्टी नेताओं के साथ करेेंगे बैठक - संगठन महामंत्री राजीव सिंह

प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने भोपाल में 8 जून को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी की हार और संगठनात्मक और सरकार की गतिविधियों को लेकर मंथन किया जाएगा.

भोपाल
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:06 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और भाजपा द्वारा सरकार को गिराने की मिल रही धमकियों को लेकर चर्चा की जाएगी. भोपाल में 8 जून को होने वाली बैठक में पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में दीपक बाबरिया आगे की संगठनात्मक और सरकार की गतिविधियों को लेकर मंथन करेंगे.

दीपक बावरिया ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक

संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि 8 जून को भोपाल में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में एआईसीसी के स्तर पर लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा जोरों पर है. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी बड़े पैमाने पर बदलाव पर बातचीत संभावित है.

ऐसी स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एआईसीसी के निर्देश के बाद बैठक का एजेंडा तय करेंगे. बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों के अलावा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को मजबूत रखने के लिए भी चर्चा की जाएगी.

बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य और सचिवों को बुलाया गया है. इस बैठक में कांग्रेस की आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और भाजपा द्वारा सरकार को गिराने की मिल रही धमकियों को लेकर चर्चा की जाएगी. भोपाल में 8 जून को होने वाली बैठक में पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में दीपक बाबरिया आगे की संगठनात्मक और सरकार की गतिविधियों को लेकर मंथन करेंगे.

दीपक बावरिया ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक

संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि 8 जून को भोपाल में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में एआईसीसी के स्तर पर लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा जोरों पर है. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी बड़े पैमाने पर बदलाव पर बातचीत संभावित है.

ऐसी स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एआईसीसी के निर्देश के बाद बैठक का एजेंडा तय करेंगे. बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों के अलावा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को मजबूत रखने के लिए भी चर्चा की जाएगी.

बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य और सचिवों को बुलाया गया है. इस बैठक में कांग्रेस की आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा होगी.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस अप्रत्याशित हार और लगातार मध्यप्रदेश सरकार को गिराने की बीजेपी से मिल रही धमकियों के बीच मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक 8 जून को भोपाल में होने जा रही है। बैठक में तमाम कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे,जिनके लिए पीसीसी द्वारा सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दीपक बाबरिया आगे की संगठनात्मक और सरकार की गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे। चर्चा यह भी है कि एआईसीसी के निर्देश पर भविष्य में होने वाले प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।


Body:मध्यप्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक का एजेंडा फिलहाल तय नहीं किया गया है, लेकिन कोर कमेटी के सदस्यों को बैठक की सूचना दे दी गई है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो एआईसीसी के स्तर पर लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी बड़े पैमाने पर बदलाव संभावित है। ऐसी स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एआईसीसी के निर्देश के बाद बैठक का एजेंडा तय करेंगे। चर्चा है कि इस बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों के अलावा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को मजबूत रखने के लिए भी चर्चा की जाएगी।


Conclusion:बैठक की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि एआईसीसी के जो हमारे प्रदेश प्रभारी महासचिव हैं, उनके निर्देश पर 8 जून की शाम को प्रदेश कांग्रेश की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।इस बैठक में हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य और सचिवों को बुलाया गया है। इस बैठक में कांग्रेस की आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.