ETV Bharat / state

रायशुमारी के लिए दीपक बावरिया ने बुलाई मीटिंग, MP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेता दीपक बावरिया ने प्रदेश के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी की.

MP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:56 PM IST

भोपाल। एमपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नए अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की. दीपक बावरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बावरिया ने बताया कि प्रदेशभर के नेताओं को इसलिए बुलाया गया है, ताकि नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राय ली जा सके.

एमपी के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर मंथन

मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हम सभी को आमंत्रित किया है, ताकि प्रदेश के नए अध्यक्ष पर अपनी राय रख सकें. दीपक बावरिया ने हम सभी से इस मामले पर रायशुमारी की है.

रायशुमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए दीपक बावरिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां प्रदेश कमेटी के सीनियर लीडर और उसके अलावा सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को मैंने आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि सभी से नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर ऑपिनियन जानने की कोशिश की.

भोपाल। एमपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नए अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की. दीपक बावरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बावरिया ने बताया कि प्रदेशभर के नेताओं को इसलिए बुलाया गया है, ताकि नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राय ली जा सके.

एमपी के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर मंथन

मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हम सभी को आमंत्रित किया है, ताकि प्रदेश के नए अध्यक्ष पर अपनी राय रख सकें. दीपक बावरिया ने हम सभी से इस मामले पर रायशुमारी की है.

रायशुमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए दीपक बावरिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां प्रदेश कमेटी के सीनियर लीडर और उसके अलावा सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को मैंने आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि सभी से नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर ऑपिनियन जानने की कोशिश की.

Intro:भोपाल।मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस सिलसिले में आज मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नए अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से यह पूछा कि नए अध्यक्ष में आप क्या खूबियां चाहते हैं। दोपहर बाद शुरू हुआ रायशुमारी का यह सिलसिला देर शाम तक चला दीपक बाबरिया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक एक करके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाते रहे और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उनकी पसंद कमलनाथ सरकार के कामकाज और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते रहे।


Body:दीपक बाबरिया से मुलाकात करने वाले मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि यह सही है कि बावरिया जी बीमार होने के बहुत दिनों बाद आए हैं, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं। उन्होंने हम लोगों से रायशुमारी करी है। असली लोकतंत्र की यह जरूरत होती है कि हम सब की राय से नेता चुने, उसी के लिए वह तशरीफ लाए हैं। उनसे मिलने वालों में कोई पदाधिकारी है, तो कोई सिर्फ कार्यकर्ता है। सब ने उनको बताया है कि हमारी च्वाइस क्या है। दीपक बावरिया सभी तरह के फीडबैक लेकर दिल्ली जाएंगे।वहीं निगम मंडल की नियुक्तियों के सवाल पर अजय शाह ने बताया कि निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर ज्यादा बात नहीं हुई है। हालांकि बहुत सारे लोग आए थे,बायोडाटा भी लेकर आए थे। बावरिया जी से मिले भी हैं। लेकिन जो आज बैठक थी, वह विशुद्ध रूप से रायशुमारी के लिए थी कि हमारा पीसीसी चीफ आप कैसा चाहते हो।व्यक्ति विशेष की बात नहीं हो रही थी, आप अपनी पीसीसी चीफ में क्या देखना चाहते हैं, कैसे गुण देखना चाहते हैं।उसको सम्मिलित कर जो भी हमारे खांचे में फिट होगा, सक्षम नेतृत्व मिल जाएगा।


Conclusion:रायशुमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए दीपक बाबरिया ने बताया के प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई है। यहां प्रदेश कमेटी के सीनियर लीडर और उसके अलावा सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को मैंने आमंत्रित किया था।यहां की मौजूदा स्थिति के बारे में, आगे जो चुनाव होने वाले हैं। उनके बारे में जानने की कोशिश की है।

बाइट - अजय शाह - प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी कांग्रेस।
बाइट - दीपक बावरिया - राष्ट्रीय महासचिव (मप्र प्रभारी) कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.