भोपाल। मध्यप्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर छवि भारद्वाज ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं और आगामी आदेश तक चलित अस्पताल सेवा पर रोक लगाई गई है. प्रदेश भर में संचालित दीनदयाल चलित अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं और कमियां पाई गई है. जिसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने चलित अस्पताल सेवाओं पर रोक लगा दी है.
निरीक्षण में पाई गई भारी कमियां
मध्यप्रदेश में चिकित्सा हेल्थ केयर कंपनी 108 एंबुलेंस और दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं का संचालन करती है. पिछले दिनों समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारी और राज्य स्तरीय दल ने चलित अस्पताल सेवाओं को लेकर निरीक्षण और भ्रमण किए थे. इस दौरान चलित अस्पताल सेवाओं में भारी अनियमितता और कमियां पाई गई थी. इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में इन कमियों को दूर करने के लिए चिकित्सा केयर कंपनी को आदेश भी दिए थे, इसके बावजूद भी कमियों को दूर नहीं किया गया.
दूर दराज के गांव और इलाकों के लिए शुरू किये गए थे चलित अस्पताल
चिकित्सा हेल्थ केयर कंपनी द्वारा दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं का संचालन किया जाता है. चलित अस्पताल सेवा की शुरुआत दूर-दराज के गांव और दूरस्थ इलाकों के लिए की गई थी. चलित अस्पताल वाहनों में एक मिनी अस्पताल स्थापित किया गया था, जो मौके पर पहुंचकर लोगों को इलाज मुहैया करा सके लेकिन समय-समय पर हुए निरीक्षण में इन अस्पतालों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई. लिहाजा आगामी आदेश तक दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.