भोपाल। बीजेपी कार्यालय में आज प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तरीय बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान की समीक्षा की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आर्थिक काम भी कार्यकर्ताओं के सहयोग से करती हैं, इसलिए 11 फरवरी से समर्पण अभियान चलाया जाएगा.
राकेश सिंह ने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ कांग्रेस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है, जिसके लिए 24 जनवरी को बीजेपी सड़कों पर आंदोलन करेगी और कांग्रेस नेताओं के अतिक्रमण की सूची राज्यपाल को देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.
सीएम कमलनाथ के इकोनॉमिक टाइगर स्टेट बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को नहीं मालूम कि इससे क्या फायदा होगा और किसान सम्मान निधि समेत ये अपने वादे पूरे कर लें वही बहुत होगा.