भोपाल| 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने अपना पहले पूरक बजट पेश कर दिया है. कमलनाथ सरकार के इस बजट से किसी को आशा तो किसी को निराशा हाथ लगी है. वहीं राजधानी के व्यापारियों ने इस बजट को जीरो नंबर दिए हैं.
राजधानी के व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने आयकर में किसी भी तरह की छूट व्यापारियों को नहीं दी है. बजट से पहले जो सरकार ने उम्मीदें दिलाई थी उससे कहीं ना कहीं ये उम्मीद थी कि सरकार व्यापारियों के लिए राहत भरा बजट पेश करेगी. सरकार ने ऐसी कोई भी घोषणा अपने बजट में नहीं की जिससे व्यापारियों को संतुष्टि मिले.
व्यापारियों का कहना है कि ये बजट किसानों के लिए अच्छा साबित होगा. प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में व्यापारियों के लिए तमाम वादे किए थे, लेकिन सिर्फ धोखा हो रहा है. व्यापारियों ने कहा कि वो पूरी तरह से सरकार पर निर्भर थे कि बजट किसान और गरीबों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी राहत भरा होगा.