ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सात दिनों में मिले 84 संक्रमित, 99 एक्टिव - Corona threat in Madhya Pradesh

दीवाली का त्योहार इस बार लोगों के लिए खतरा बन सकता है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से तो यहीं प्रतित होता है. पिछले सात दिनों में कोरोना के 84 संक्रमित सामने आ चुके है. कोरोना का नया वेरिएंट मिलने से चिंता और बढ़ गई है. वर्तमान समय में प्रदेश में 99 एक्टिव मरीज है. त्योहार के कारण बाजारों में बढ़ती भीड़ भी खतरे की घंटी बनती जा रही है.

Corona threat in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बात करें पिछले साथ दिनों की तो कोरना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों में तो संक्रमण का रोजाना आंकड़ा दहाई के अंक को पार कर रहा है. ऐसे में एक ओर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दिवाली के त्योहार के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी सावधानियों को नहीं बरत रहे है. हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहा है.

त्योहार के कारण बाजारों में बढ़ रही भीड़

दिवाली का त्यौहार करीब होने के कारण बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रहे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मालमे भी बढ़ रहे है. 7 दिनों में मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के ऊपर हो गया है. जबकि पिछले 2 दिन में यह आंकड़ा 2 डिजिट में है. आइए आपको समझाते हैं किस-किस शहर में बढ़ रहा कोरोना...

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

तारीख शहरकुल
20 अक्टूबर धार- 4, इंदौर- 3, भोपाल, सागर में 1-19 संक्रमित
21 अक्टूबरधार- 4, भोपाल- 3, सागर- 2, इंदौर, रतलाम में 1-112 संक्रमित
22 अक्टूबरभोपाल- 4, इंदौर- 2, धार, नीमच में 1-18 संक्रमित
23 अक्टूबरभोपाल- 3, होशंगाबाद- 2, इंदौर, राजगढ़, सागर में 1-111 संक्रमित
24 अक्टूबरहोशंगाबाद- 4, भोपाल- 2, इंदौर, साहर में 1-19 संक्रमित
25 अक्टूबरभोपाल- 4, इंदौर- 2, धार, जबलपुर में 1-18 संक्रमित
26 अक्टूबरइंदौर- 9, भोपाल, 8, नरसिंहपुर-5, छिंदवाड़ा, धार में 2-227 संक्रमित

Corona Update: भोपाल में मिले 11 नये मरीज, त्योहार में खास सावधानी बरतने की जरूरत

आज तक मिले कोरोना संक्रमित

27 अक्टूबर को एक बार फिर भोपाल में 11 मरीज पॉजिटिव मिले है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. अधिकारी सभी से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहे हैं. पूरे प्रदेश में अभी तक 7,92,784 पॉजिटिव मिले है, जिसमें से 7,82,162 ठीक हुए हैं. जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 99 है. भोपाल में 31 एक्टिव केस है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 10,523 है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बात करें पिछले साथ दिनों की तो कोरना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों में तो संक्रमण का रोजाना आंकड़ा दहाई के अंक को पार कर रहा है. ऐसे में एक ओर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दिवाली के त्योहार के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी सावधानियों को नहीं बरत रहे है. हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहा है.

त्योहार के कारण बाजारों में बढ़ रही भीड़

दिवाली का त्यौहार करीब होने के कारण बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रहे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मालमे भी बढ़ रहे है. 7 दिनों में मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के ऊपर हो गया है. जबकि पिछले 2 दिन में यह आंकड़ा 2 डिजिट में है. आइए आपको समझाते हैं किस-किस शहर में बढ़ रहा कोरोना...

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

तारीख शहरकुल
20 अक्टूबर धार- 4, इंदौर- 3, भोपाल, सागर में 1-19 संक्रमित
21 अक्टूबरधार- 4, भोपाल- 3, सागर- 2, इंदौर, रतलाम में 1-112 संक्रमित
22 अक्टूबरभोपाल- 4, इंदौर- 2, धार, नीमच में 1-18 संक्रमित
23 अक्टूबरभोपाल- 3, होशंगाबाद- 2, इंदौर, राजगढ़, सागर में 1-111 संक्रमित
24 अक्टूबरहोशंगाबाद- 4, भोपाल- 2, इंदौर, साहर में 1-19 संक्रमित
25 अक्टूबरभोपाल- 4, इंदौर- 2, धार, जबलपुर में 1-18 संक्रमित
26 अक्टूबरइंदौर- 9, भोपाल, 8, नरसिंहपुर-5, छिंदवाड़ा, धार में 2-227 संक्रमित

Corona Update: भोपाल में मिले 11 नये मरीज, त्योहार में खास सावधानी बरतने की जरूरत

आज तक मिले कोरोना संक्रमित

27 अक्टूबर को एक बार फिर भोपाल में 11 मरीज पॉजिटिव मिले है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. अधिकारी सभी से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहे हैं. पूरे प्रदेश में अभी तक 7,92,784 पॉजिटिव मिले है, जिसमें से 7,82,162 ठीक हुए हैं. जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 99 है. भोपाल में 31 एक्टिव केस है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 10,523 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.