ETV Bharat / state

नवोदित चित्रकार प्रदर्शनी का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ, चित्र के माध्यम से कई विषयों का किया गया उल्लेख - विजयलक्ष्मी साधौ

भोपाल में नवोदित चित्रकारों की प्रदर्शनी का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ 18 कलाकारों के द्वारा लगाई गई है पेंटिंग एग्जीबिशन

नवोदित चित्रकार प्रदर्शनी का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:24 AM IST

भोपाल | राजधानी के स्वराज भवन कला विथिका में रिद्धी-सिद्धी संस्था की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया. 15 सितंबर तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों का उल्लेख चित्रों के माध्यम से किया गया है.

संस्कृति मंत्री ने किया चित्रकार प्रदर्शनी का शुभारंभ


संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि युवाओं के लिए चित्रकला एक ऐसी विधा है, जो निरर्थक विषयों और विकारों से बचाती है. कला संस्थाएं नए और उभरते हुए चित्रकारों को कला-प्रदर्शन का मंच उपलब्ध करवा रही हैं, कलाकार मन में आए विचारों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कागज पर उकेरता हैं.


प्रदर्शनी में 18 चित्रकारों के बनाए हुए चित्रों को प्रदर्शित किया गया. जिसमें से 14 चित्रकारों को पहली चित्रकला का मंच प्राप्त हुआ था, प्रदर्शनी में मंजू मिश्रा के बनाए एक्रेलिक और आयल चित्र तथा ऋषभ निगम, अनु प्रकाश, आरती गोयल और मृणाल मेहता के बनाए पोट्रेट, प्रियंका यदु के साफ्ट पेस्टल चारकोल, विद्योतमा कोल्हे के पारम्परिक महाराष्ट्रीय वारली कोन वर्क, हर्षना रामटेके के माडर्न एब्सट्रेक्ट, अंजू निगम और श्रुति परिहार के मधुबनी शैली के चित्र, श्रुति जैन के कलर पैंसिल चित्र को कला को दर्शकों ने पसंद किया. वहीं साधौ ने उदीयमान चित्रकारों से बात की और श्रेष्ठ कला के लिए उनकी सराहना की.

भोपाल | राजधानी के स्वराज भवन कला विथिका में रिद्धी-सिद्धी संस्था की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया. 15 सितंबर तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों का उल्लेख चित्रों के माध्यम से किया गया है.

संस्कृति मंत्री ने किया चित्रकार प्रदर्शनी का शुभारंभ


संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि युवाओं के लिए चित्रकला एक ऐसी विधा है, जो निरर्थक विषयों और विकारों से बचाती है. कला संस्थाएं नए और उभरते हुए चित्रकारों को कला-प्रदर्शन का मंच उपलब्ध करवा रही हैं, कलाकार मन में आए विचारों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कागज पर उकेरता हैं.


प्रदर्शनी में 18 चित्रकारों के बनाए हुए चित्रों को प्रदर्शित किया गया. जिसमें से 14 चित्रकारों को पहली चित्रकला का मंच प्राप्त हुआ था, प्रदर्शनी में मंजू मिश्रा के बनाए एक्रेलिक और आयल चित्र तथा ऋषभ निगम, अनु प्रकाश, आरती गोयल और मृणाल मेहता के बनाए पोट्रेट, प्रियंका यदु के साफ्ट पेस्टल चारकोल, विद्योतमा कोल्हे के पारम्परिक महाराष्ट्रीय वारली कोन वर्क, हर्षना रामटेके के माडर्न एब्सट्रेक्ट, अंजू निगम और श्रुति परिहार के मधुबनी शैली के चित्र, श्रुति जैन के कलर पैंसिल चित्र को कला को दर्शकों ने पसंद किया. वहीं साधौ ने उदीयमान चित्रकारों से बात की और श्रेष्ठ कला के लिए उनकी सराहना की.

Intro: नवोदित चित्रकारों की प्रदर्शनी का संस्कृति मंत्री ने किया शुभारंभ 18 कलाकारों के द्वारा लगाई गई है पेंटिंग एग्जीबिशन

भोपाल | राजधानी के स्वराज भवन कला विथिका में रिद्धी-सिद्धी संस्था की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया . 15 सितंबर तक चलने वाली इस एग्जीबिशन मैं कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार विषयों का उल्लेख चित्रों के माध्यम से किया गया है यहां लगाई गई कलाकृतियां जिंदगी के मूल भाव को प्रस्तुत करती है .




Body: संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि युवाओं के लिए चित्रकला एक ऐसी विधा है, जो निरर्थक विषयों और विकारों से बचाती है . कला संस्थाएँ नवोदित और उभरते चित्रकारों को कला-प्रदर्शन का महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध करवा रही हैं . कलाकार मन में आए उन विचारों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कागज पर उकेरा है साथ ही उसमें प्रकृति के अद्भुत रंगो को भरकर उसे सजीव बनाने का काम करता है .साधौ ने उदीयमान चित्रकारों से चर्चा की और श्रेष्ठ कला के लिए उनकी सराहना की .Conclusion:प्रदर्शनी में 18 चित्रकारों के बनाए चित्र प्रदर्शित किए गए . इनमें से 14 चित्रकारों को पहली बार मंच मिला है . प्रदर्शनी में मंजू मिश्रा के बनाए एक्रेलिक और आयल चित्र तथा ऋषभ निगम, अनु प्रकाश, आरती गोयल और मृणाल मेहता के बनाए पोट्रेट, प्रियंका यदु के साफ्ट पेस्टल चारकोल, विद्योतमा कोल्हे के पारम्परिक महाराष्ट्रीय वारली कोन वर्क, हर्षना रामटेके के माडर्न एब्सट्रेक्ट, अंजू निगम और श्रुति परिहार के मधुबनी शैली के चित्र, श्रुति जैन के कलर पैंसिल चित्र को कला प्रेमी दर्शकों ने पसंद किया .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.