भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस एसोसिएशन की ओर से 19 फरवरी से आईपीएस सर्विस मीट 2020 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय सर्विस मीट का शुभारंभ बुधवार सुबह मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. जिसके तहत दिन भर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
इसके अलावा देर शाम पुलिस मुख्यालय के पास ऑफिसर्स मेस में भी आईपीएस अधिकारियों के परिवार में भव्य मंच पर कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारियों के साथ प्रदेश के सीएम कमलनाथ भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
देर शाम हुए इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश भर से आए सभी आईपीएस ऑफिसर्स के द्वारा परिवार के साथ भागीदारी की गई. सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गईं. जिसमें लगभग 200 ऑफिसर शामिल हो रहे हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे पहले चंबल जोन (ग्वालियर -चंबल) के अधिकारियों ने नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की, इसके बाद मालवा जोन (उज्जैन, इंदौर) के अधिकारियों के द्वारा उज्जैन के महाकाल पर आधारित प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद भोपाल जोन (भोपाल, पीएचक्यू और होशंगाबाद) की टीम ने नाटक प्रस्तुति के माध्यम से घर में हुई बेटी की शादी को हास्य नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के अंत में महाकौशल जोन(रीवा, जबलपुर, और सागर) की टीम ने बुंदेलखंड से जुड़ी संस्कृति को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया. इन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी काफी देर तक आईपीएस मीट में शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से मुलाकात भी की, साथ ही पुलिस बैंड की प्रस्तुति देखने के बाद जमकर तारीफ करते हुए पुलिस बैंड की टीम को पुरस्कार से भी नवाजा.