भोपाल। राजधानी भोपाल के स्लम एरिया के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जहां कई संस्थाएं काम कर रही हैं, वहीं मेनिट के छात्र भी स्लम एरिया के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पहल कर रहे हैं.
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्लम एरिया के बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटी का आयोजन किया. जिसमें सुबह नाश्ते से लेकर रात के खाने तक की जिम्मेदारी मेनिट के छात्रों ने उठा रहे है. छात्रों ने बताया कि उन्होंने ये संकल्प लिया है कि हफ्ते में जिस दिन भी समय मिलेगा, स्लम एरिया के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे और कल्चरल एक्टिविटी भी करवाएंगे, जिससे इन बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अन्य एक्टिविटी करने का भी मौका मिल सकेगा.
स्लम एरिया के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं, ताकि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे भी हर विषय की जानकारी से रूबरू हो सकें. इन संस्थाओं के साथ अब मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं भी जुड़ गए हैं और स्लम एरिया के बच्चों की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं. जिसको लेकर पंचशील नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों ने कल्चरल एक्टिविटी कराई. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.