भोपाल। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन गतिविधियों का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छह जून 2021 को मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के आठवें वर्षगांठ समारोह से आरंभ किया जा रहा हैं. संग्रहालय के वर्षगांठ समारोह के अंतर्गत संस्कृति पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का उद्बोधन होगा.
प्रस्तुतियों की झलक प्रसारित की जाएगी
मंत्री उषा ठाकुर के भाषण में पुनरावलोकन के अंतर्गत संग्रहालय की स्थापना का मूल विचार, संग्रहालय निर्माण के कुछ हिस्से, लिखान्द्रा पुस्तकालय और चित्र दीर्घा, सभागार, चिंहारी सोवीनियर शॉप सहित शलाका फोटो प्रदर्शनी की जायेगी. पिछले वर्षों में आयोजित गतिविधियों में संग्रहालय की स्थापना, वर्षगांठ समारोह और संबद्ध गतिविधियां, राष्ट्रीय पुतला समारोह, निर्गुण गान सिद्धा समारोह, विरासत समारोह, संगोष्ठी, रामलीला उत्सव, साप्ताहिक गतिविधियां, उत्तराधिकार, अभियान और गामक श्रृंखला, संयुक्त प्रस्तुतियों की झलक प्रसारित की जाएगी.
प्रतिदिन प्रसारित होने वाली विभिन्न कला विधाओं में संस्कृत संस्थान, जनजातीय लोक कला और भाषा विकास अकादमी, उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत और कला अकादमी, साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, पंजाबी साहित्य अकादमी, कालिदास संस्कृत अकादमी, संस्कृत अकादमी, मराठी साहित्य शामिल हैं.
जनपद सम्मेलन कार्यक्रमः 'सहजता से बोली जाने वाली भाषा है संस्कृत'
महामारी के इस दौर में विभाग दूरदराज के ग्राम और कस्बों के अधिकाधिक कलाकारों तक पहुंचकर जनजाति, लोक गायन नृत्य वादन के साथ शास्त्रीय, उप शास्त्रीय गायन, नृत्य, नाट्य कला, नाट्य गतिविधियों को प्रसारित करेगा, जिससे कलाकारों का मनोबल बना रहें. उन्हें अपनी प्रतिभा का यथोचित मान सम्मान प्राप्त हों. इसलिए छह जून से ही एक माह के लिए ऑनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं. इस प्रदर्शनी में 25 जनजातियों चित्रकारों, प्रकृति और उससे जुड़े जीवन व्यवहार को चित्रित किया जाएगा. यह प्रदर्शनी विभागीय वेबसाइट पर अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी. यह गतिविधियां प्रतिदिन सात बजे से संग्रहालय के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव होंगी.