नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अंदर अब जेल भी लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है. कैदियों ही नहीं, बल्कि वहां काम करने वाले जवान भी सुरक्षित नहीं हैं. मामला दिल्ली के रोहिणी जेल का है. जहां सीआरपीएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस पर परिवार को जानकारी दी गई कि, मुकेश नाम के सीआरपीएफ के जवान ने छत से कूदकर खुदकुशी की है.
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
परिवार की माने तो ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. परिवार ने आरोप लगाया कि, मृतक मुकेश के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान हैं. ब्लेड से कटे हुए के भी निशान हैं. जिसको देखकर यह साफ लगता है कि, मुकेश की हत्या की गई है. जिसको जेल प्रशासन दबाना चाहता है. सीआरपीएफ का जवान मुकेश मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था. वह रोज की तरह ड्यूटी पर गया और कुछ समय बाद परिवार के पास फोन आया कि, मुकेश की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
अब यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल मृतक मुकेश का पोस्टमार्टम पैनल के तहत एक बोर्ड गठित करके कराया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.