- कांग्रेस के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने एक वकतव्य जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जब देश कोरोना वायरस जैसी परेशानी से जूझ रहा है, तब बीजेपी कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगी है.
- उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार 5 साल पूरा करेगी.
LIVE UPDATE: सरकार पर संकट! जानिए हर अपडेट
23:24 March 04
सियासी घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने जारी किया वकतव्य
21:29 March 04
सीएम आवास से निकले मंत्री जीतू पटवारी, कहा- शिवराज कर रहे थे लोकतंत्र की हत्या
- मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे, हम सब लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. हमारी पार्टी में कोई नाराज नहीं है.
- उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली से एक साथ वापस आए हैं. बीजेपी जब भी ऐसा कोई काम करेगी उसको जवाब दिया जाएगा.
21:15 March 04
सीएम आवास से बाहर आए विधायक कुणाल चौधरी, कहा- बीजेपी की कोशिश हमारे विधायकों ने की फेल
- सीएम कमलनाथ से मिलने के बाद विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसी ने विधायकों को बंधक नहीं बनाया, हो सकता है कि कोशिश की गई हो और बीजेपी की कोशिश हमारे विधायकों ने फेल कर दी.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि लोकतंत्र की हत्या की जाए और प्रदेश में कैसे संविधान को खत्म किया जाए. लेकिन हमारे विधायकों ने उनकी रणनीति का पर्दाफाश कर दिया है. हमारे सारे विधायक एकजुट हैं.
21:15 March 04
सीएम से मिलने के बाद बोले तरूण भनोट, कहा- बीजेपी इस प्रकार का गंदा कृत्य कर रही है
- सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद वित्त तरुण भनोट ने कहा कि कि हमारे विधायकों को याद है कि जनता से क्या वादे करके आए हैं और इमानदारी से वह अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी इस प्रकार का गंदा कृत्य कर रही है.
- विधायकों को बंधक बनाने के मामले में वित्त मंत्री का कहना है कि यह सब मीडिया ने दिखाया है कि हमारी बहन राम बाई के साथ क्या हुआ है.
20:54 March 04
भोपाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, कहा- मेरे संपर्क में हैं कांग्रेस के 15 से 20 विधायक
पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल पहुंचे.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "मेरे संपर्क में हैं कांग्रेस के 15 से 20 विधायक"
ये सभी विधायक कांग्रेस से नाराज हैं.
20:44 March 04
भिंड से BSP विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा, "दिल्ली में किसी भी बीजेपी नेता से नहीं मिला"
- सीएम हाउस से बाहर आए भिंड से BSP विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा- "दिल्ली में किसी भी बीजेपी नेता से नहीं मिला".
- विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार के साथ खड़ा हूं
20:39 March 04
विधायक एंदल सिंह कंसाना निकले सीएम आवास से बाहर. कहा- मैं नाराज नहीं हूं
- विधायक एंदल सिंह कंसाना निकले सीएम आवास से बाहर.
- कहा- मैं नाराज नहीं हूं, मेरी बहु बीमार है, उसे भर्ती कराने दिल्ली गया था.
- विधायक ने कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
20:36 March 04
सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह निकले सीएम निवास से बाहर, कहा- सभी लापता विधायक सीएम के संपर्क
- सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह सीएम निवास पर बैठक से बाहर निकले.
- मंत्री ने कहा कि सभी लापता विधायक सीएम के संपर्क, कल लौटेंगे भोपाल.
- बीजेपी ने हरियाणा पुलिस की मदद से बनाया था बंधक.
- सभी नाराज विधायकों ने सीएम कमलनाथ पर विश्वास जताया है.
20:35 March 04
बैठक के बाद मंत्री लखन घनघोरिया का बयान, कांग्रेस पार्टी जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो अब इन नामुरदों से क्या डरेगी
- बैठक से बाहर आए मंत्री लखन घनघोरिया.
- मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो अब इन नामुरदों से क्या डरेगी
20:31 March 04
सीएम आवास पर चल रही कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म
- सीएम आवास पर चल रही कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म
20:30 March 04
शिवराज सिंह दिल्ली के लिए हुए रवाना
- शिवराज सिंह दिल्ली के लिए हुए रवाना
- पार्टी के कई बड़े पदाधिकारियों से एमपी के सियासी घमासान को लेकर हो सकती है मुलाकात
20:01 March 04
शिवराज सिंह पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट, दिल्ली के लिए होंगे रवाना
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे इंदौर एयरपोर्ट.
- मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश में किसान परेशान, जनता परेशान, सभी परेशान हैं. कांग्रेस में न जाने कितने गुट हैं. कांग्रेसी खुद स्वांग रचते है और आरोप बीजेपी पर लगाए जाते हैं.
- वहीं सरकार को गिराने को लेकर किये गए सवालों से बचते रहे शिवराज सिंह चौहान.
- इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
- दिल्ली से कल सुबह वापस भोपाल लौटेंगे शिवराज.
19:58 March 04
नरेंद्र सलूजा का बयान, तथ्य और सबूत के साथ जल्द ही बीजेपी के इस खेल का कांग्रेस करेगी भंडाफोड़
- सभी क्षेत्र के विधायक सीएम हाउस में मौजूद
- अपनी समस्याओं को लेकर हैं मौजूद
- तथ्य और सबूत के साथ जल्द ही बीजेपी के इस खेल का कांग्रेस करेगी भंडाफोड़
- बीजेपी की पॉलिटिक्स को बताया डर्टी पॉलिटिक्स
19:51 March 04
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी
- सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी
- छत्तीसगढ़ किया जा सकता है शिफ्ट
19:47 March 04
आनंद राय ने जारी किया नरोत्तम मिश्रा के साथ विधायक हीरालाल अलावा की मीटिंग का एक और वीडियो
- आरटीआई कार्यकर्ता आनंद राय ने जारी किया ने जारी किया नरोत्तम मिश्रा के साथ निर्दलीय विधायक हीरालाल अलावा की मीटिंग का एक और वीडियो.
- आनंद राय ने इससे पहले एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्हें विधायकों से समर्थन दिलवाने के बदले में करोड़ों रुपए देने की पेशकश की गई थी.
- आनंद राय ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं.
19:33 March 04
जबलपुर-बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का चौंकाने वाला खुलासा, बीजेपी पर लगाया धमकी देने का गंभीर आरोप
- कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली धमकी.
- बीजेपी को समर्थन ना करने पर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ईडी और इनकम टैक्स द्वारा कार्रवाई करवाने की मिली धमकी.
- संजय यादव ने कहा कि कल आया था रात में कॉल, मुख्यमंत्री को करवा दिया गया है अवगत.
- संजय यादव ने कहा कि बीजेपी ने ऐसे कई विधायकों को दी है धमकी.
- "हम नहीं डरते, जिसने किये काले काम उसको हो डर"- संजय यादव.
19:22 March 04
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे दिल्ली रवाना
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रात 8.30 बजे होंगे दिल्ली के लिए रवाना
- इंदौर एयरपोर्ट से होंगे दिल्ली रवाना
- कल सुबह लौटेंगे भोपाल
19:16 March 04
बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का बयान, हम नहीं करते 'हॉर्स ट्रेडिंग', यह कांग्रेस का अंतर्कलह है
बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने प्रदेश में देर रात से शुरू हुए राजनीतिक घमासान को लेकर कहा कि भाजपा ने कभी भी 'हॉर्स ट्रेडिंग' नहीं की है. भाजपा कभी भी इस प्रकार के काम नहीं करती है, बल्कि कांग्रेस के विधायकों में ही मंत्री पद की लालसा है. जिसके कारण अविश्वास की भावना व्याप्त है और कांग्रेस का यही अंतर्कलह जनता के सामने आना था जो अब आया है.
19:07 March 04
एक्शन मोड में आई कमलनाथ सरकार, 'हॉर्स ट्रेडिंग' में शामिल बीजेपी विधायक संजय पाठक की खदानें सील
- कमलनाथ सरकार के निशाने पर आए 'हॉर्स ट्रेडिंग' में शामिल भाजपा विधायक संजय पाठक.
- विधायक संजय पाठक की जबलपुर के सिहोरा में चल रही खदानें सील.
- सरकार ने की संजय पाठक की निर्मला मिनरल्स पर कार्रवाई.
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर कमलनाथ सरकार ने भाजपा विधायक पर कसा शिकंजा.
- सिहोरा क्षेत्र के अगरिया और दुबियारा में स्थित खदानों को प्रशासन ने कराया बंद.
- भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार के नाम पर हैं आयरन ओर की खदानें.
18:51 March 04
अपने ट्वीट पर बोले मंत्री उमंग सिंघार, राजनीति शह मात का खेल
- अपनी पार्टी में दिग्विजय सिंह के धुर विरोधी वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट किया था कि 'कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है लेकिन यह पूरी लड़ाई राज्यसभा की है बाकी आप सब जानते हैं'.
- अब अपने ट्वीट पर उमंग सिंघार ने कहा है कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के अंदर तोड़फोड़ करना चाहती है और 'हॉर्स ट्रेडिंग' कर रही है. उसी से जोड़कर इस ट्यूट को देखना चाहिए, हम राज्यसभा का चुनाव भी जीतेंगे.
18:16 March 04
कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव का आरोप, "एक बड़े बीजेपी नेता ने दिया था करोड़ों का ऑफर"
शिवपुरी के करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक जसवंत जाटव ने कहा है कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने उन्हें भी करोड़ों का ऑफर दिया था और बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल कराने की बात कही थी. लेकिन वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं पार्टी को छोड़ कर कभी नहीं जायेंगे.
18:07 March 04
चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का बयान, कहा- जहां पर हूं, वहीं रहूंगा
प्रदेश में सियासी घमासान को लेकर सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चल रही अफवाहों पर कहा कि हम कांग्रेस में थे, कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेंगे. सरकार गिरने का सवाल ही नहीं, 5 सालों तक चलेगी सरकार
17:53 March 04
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती ने बोला शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा पर हमला
प्रेस को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र भारती ने विधायकों की खरीद फरोख्त पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा कांग्रेस को दिये गए सरकार में बैठने के अधिकार को भाजपा पचा नहीं पा रही है.
इसलिए जनता के जनादेश का अपमान करते हुये शिवराज सिंह और डॉ नरोत्तम मिश्रा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायको की खरीद फरोख्त का षडयंत्र योजना बना रहे हैं.
17:38 March 04
दिग्विजय सिंह कर रहे सारा सियासी ड्रामा- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोंपों को लेकर कहा कि कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाना दुर्भाग्यजनक है. बीजेपी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका आंतरिक मामला है, उनकी आंतरिक कलह है. आरोप लगाना दिग्विजय सिंह का काम है.
पूरा घटनाक्रम दिग्विजय के द्वारा प्रायोजित था. कमलनाथ को ब्लैकमेल करने के लिए दिग्विजय सिंह यह सियासी ड्रामा कर रहे है.
17:20 March 04
2 और विधायक पहुंचे सीएम हाउस
- BSP विधायक संजीव सिंह कुशवाह
- सपा विधायक राजेश बब्लू शुक्ला
- कांगेस विधायक एंदल सिंह कंसाना
- अम्बाह विधायक कमलेश जाटव
- कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव
- BSP विधायक रामबाई सिंह
17:09 March 04
LIVE UPDATE: MP Politics
- BSP विधायक संजीव सिंह कुशवाह, रणवीर जाटव
- पथरिया विधायक राम बाई
- कांगेस विधायक एंदल सिंह कंसाना
23:24 March 04
सियासी घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने जारी किया वकतव्य
- कांग्रेस के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने एक वकतव्य जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जब देश कोरोना वायरस जैसी परेशानी से जूझ रहा है, तब बीजेपी कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगी है.
- उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार 5 साल पूरा करेगी.
21:29 March 04
सीएम आवास से निकले मंत्री जीतू पटवारी, कहा- शिवराज कर रहे थे लोकतंत्र की हत्या
- मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे, हम सब लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. हमारी पार्टी में कोई नाराज नहीं है.
- उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली से एक साथ वापस आए हैं. बीजेपी जब भी ऐसा कोई काम करेगी उसको जवाब दिया जाएगा.
21:15 March 04
सीएम आवास से बाहर आए विधायक कुणाल चौधरी, कहा- बीजेपी की कोशिश हमारे विधायकों ने की फेल
- सीएम कमलनाथ से मिलने के बाद विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसी ने विधायकों को बंधक नहीं बनाया, हो सकता है कि कोशिश की गई हो और बीजेपी की कोशिश हमारे विधायकों ने फेल कर दी.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि लोकतंत्र की हत्या की जाए और प्रदेश में कैसे संविधान को खत्म किया जाए. लेकिन हमारे विधायकों ने उनकी रणनीति का पर्दाफाश कर दिया है. हमारे सारे विधायक एकजुट हैं.
21:15 March 04
सीएम से मिलने के बाद बोले तरूण भनोट, कहा- बीजेपी इस प्रकार का गंदा कृत्य कर रही है
- सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद वित्त तरुण भनोट ने कहा कि कि हमारे विधायकों को याद है कि जनता से क्या वादे करके आए हैं और इमानदारी से वह अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी इस प्रकार का गंदा कृत्य कर रही है.
- विधायकों को बंधक बनाने के मामले में वित्त मंत्री का कहना है कि यह सब मीडिया ने दिखाया है कि हमारी बहन राम बाई के साथ क्या हुआ है.
20:54 March 04
भोपाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, कहा- मेरे संपर्क में हैं कांग्रेस के 15 से 20 विधायक
पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल पहुंचे.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- "मेरे संपर्क में हैं कांग्रेस के 15 से 20 विधायक"
ये सभी विधायक कांग्रेस से नाराज हैं.
20:44 March 04
भिंड से BSP विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा, "दिल्ली में किसी भी बीजेपी नेता से नहीं मिला"
- सीएम हाउस से बाहर आए भिंड से BSP विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा- "दिल्ली में किसी भी बीजेपी नेता से नहीं मिला".
- विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार के साथ खड़ा हूं
20:39 March 04
विधायक एंदल सिंह कंसाना निकले सीएम आवास से बाहर. कहा- मैं नाराज नहीं हूं
- विधायक एंदल सिंह कंसाना निकले सीएम आवास से बाहर.
- कहा- मैं नाराज नहीं हूं, मेरी बहु बीमार है, उसे भर्ती कराने दिल्ली गया था.
- विधायक ने कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
20:36 March 04
सहकारिता मंत्री डॉ गोविन्द सिंह निकले सीएम निवास से बाहर, कहा- सभी लापता विधायक सीएम के संपर्क
- सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह सीएम निवास पर बैठक से बाहर निकले.
- मंत्री ने कहा कि सभी लापता विधायक सीएम के संपर्क, कल लौटेंगे भोपाल.
- बीजेपी ने हरियाणा पुलिस की मदद से बनाया था बंधक.
- सभी नाराज विधायकों ने सीएम कमलनाथ पर विश्वास जताया है.
20:35 March 04
बैठक के बाद मंत्री लखन घनघोरिया का बयान, कांग्रेस पार्टी जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो अब इन नामुरदों से क्या डरेगी
- बैठक से बाहर आए मंत्री लखन घनघोरिया.
- मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो अब इन नामुरदों से क्या डरेगी
20:31 March 04
सीएम आवास पर चल रही कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म
- सीएम आवास पर चल रही कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म
20:30 March 04
शिवराज सिंह दिल्ली के लिए हुए रवाना
- शिवराज सिंह दिल्ली के लिए हुए रवाना
- पार्टी के कई बड़े पदाधिकारियों से एमपी के सियासी घमासान को लेकर हो सकती है मुलाकात
20:01 March 04
शिवराज सिंह पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट, दिल्ली के लिए होंगे रवाना
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे इंदौर एयरपोर्ट.
- मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश में किसान परेशान, जनता परेशान, सभी परेशान हैं. कांग्रेस में न जाने कितने गुट हैं. कांग्रेसी खुद स्वांग रचते है और आरोप बीजेपी पर लगाए जाते हैं.
- वहीं सरकार को गिराने को लेकर किये गए सवालों से बचते रहे शिवराज सिंह चौहान.
- इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
- दिल्ली से कल सुबह वापस भोपाल लौटेंगे शिवराज.
19:58 March 04
नरेंद्र सलूजा का बयान, तथ्य और सबूत के साथ जल्द ही बीजेपी के इस खेल का कांग्रेस करेगी भंडाफोड़
- सभी क्षेत्र के विधायक सीएम हाउस में मौजूद
- अपनी समस्याओं को लेकर हैं मौजूद
- तथ्य और सबूत के साथ जल्द ही बीजेपी के इस खेल का कांग्रेस करेगी भंडाफोड़
- बीजेपी की पॉलिटिक्स को बताया डर्टी पॉलिटिक्स
19:51 March 04
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी
- सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के बागी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी
- छत्तीसगढ़ किया जा सकता है शिफ्ट
19:47 March 04
आनंद राय ने जारी किया नरोत्तम मिश्रा के साथ विधायक हीरालाल अलावा की मीटिंग का एक और वीडियो
- आरटीआई कार्यकर्ता आनंद राय ने जारी किया ने जारी किया नरोत्तम मिश्रा के साथ निर्दलीय विधायक हीरालाल अलावा की मीटिंग का एक और वीडियो.
- आनंद राय ने इससे पहले एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्हें विधायकों से समर्थन दिलवाने के बदले में करोड़ों रुपए देने की पेशकश की गई थी.
- आनंद राय ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं.
19:33 March 04
जबलपुर-बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का चौंकाने वाला खुलासा, बीजेपी पर लगाया धमकी देने का गंभीर आरोप
- कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली धमकी.
- बीजेपी को समर्थन ना करने पर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ईडी और इनकम टैक्स द्वारा कार्रवाई करवाने की मिली धमकी.
- संजय यादव ने कहा कि कल आया था रात में कॉल, मुख्यमंत्री को करवा दिया गया है अवगत.
- संजय यादव ने कहा कि बीजेपी ने ऐसे कई विधायकों को दी है धमकी.
- "हम नहीं डरते, जिसने किये काले काम उसको हो डर"- संजय यादव.
19:22 March 04
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे दिल्ली रवाना
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रात 8.30 बजे होंगे दिल्ली के लिए रवाना
- इंदौर एयरपोर्ट से होंगे दिल्ली रवाना
- कल सुबह लौटेंगे भोपाल
19:16 March 04
बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का बयान, हम नहीं करते 'हॉर्स ट्रेडिंग', यह कांग्रेस का अंतर्कलह है
बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने प्रदेश में देर रात से शुरू हुए राजनीतिक घमासान को लेकर कहा कि भाजपा ने कभी भी 'हॉर्स ट्रेडिंग' नहीं की है. भाजपा कभी भी इस प्रकार के काम नहीं करती है, बल्कि कांग्रेस के विधायकों में ही मंत्री पद की लालसा है. जिसके कारण अविश्वास की भावना व्याप्त है और कांग्रेस का यही अंतर्कलह जनता के सामने आना था जो अब आया है.
19:07 March 04
एक्शन मोड में आई कमलनाथ सरकार, 'हॉर्स ट्रेडिंग' में शामिल बीजेपी विधायक संजय पाठक की खदानें सील
- कमलनाथ सरकार के निशाने पर आए 'हॉर्स ट्रेडिंग' में शामिल भाजपा विधायक संजय पाठक.
- विधायक संजय पाठक की जबलपुर के सिहोरा में चल रही खदानें सील.
- सरकार ने की संजय पाठक की निर्मला मिनरल्स पर कार्रवाई.
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर कमलनाथ सरकार ने भाजपा विधायक पर कसा शिकंजा.
- सिहोरा क्षेत्र के अगरिया और दुबियारा में स्थित खदानों को प्रशासन ने कराया बंद.
- भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार के नाम पर हैं आयरन ओर की खदानें.
18:51 March 04
अपने ट्वीट पर बोले मंत्री उमंग सिंघार, राजनीति शह मात का खेल
- अपनी पार्टी में दिग्विजय सिंह के धुर विरोधी वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट किया था कि 'कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है लेकिन यह पूरी लड़ाई राज्यसभा की है बाकी आप सब जानते हैं'.
- अब अपने ट्वीट पर उमंग सिंघार ने कहा है कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के अंदर तोड़फोड़ करना चाहती है और 'हॉर्स ट्रेडिंग' कर रही है. उसी से जोड़कर इस ट्यूट को देखना चाहिए, हम राज्यसभा का चुनाव भी जीतेंगे.
18:16 March 04
कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव का आरोप, "एक बड़े बीजेपी नेता ने दिया था करोड़ों का ऑफर"
शिवपुरी के करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक जसवंत जाटव ने कहा है कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने उन्हें भी करोड़ों का ऑफर दिया था और बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल कराने की बात कही थी. लेकिन वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं पार्टी को छोड़ कर कभी नहीं जायेंगे.
18:07 March 04
चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का बयान, कहा- जहां पर हूं, वहीं रहूंगा
प्रदेश में सियासी घमासान को लेकर सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चल रही अफवाहों पर कहा कि हम कांग्रेस में थे, कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेंगे. सरकार गिरने का सवाल ही नहीं, 5 सालों तक चलेगी सरकार
17:53 March 04
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती ने बोला शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा पर हमला
प्रेस को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र भारती ने विधायकों की खरीद फरोख्त पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा कांग्रेस को दिये गए सरकार में बैठने के अधिकार को भाजपा पचा नहीं पा रही है.
इसलिए जनता के जनादेश का अपमान करते हुये शिवराज सिंह और डॉ नरोत्तम मिश्रा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायको की खरीद फरोख्त का षडयंत्र योजना बना रहे हैं.
17:38 March 04
दिग्विजय सिंह कर रहे सारा सियासी ड्रामा- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 'हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोंपों को लेकर कहा कि कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाना दुर्भाग्यजनक है. बीजेपी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका आंतरिक मामला है, उनकी आंतरिक कलह है. आरोप लगाना दिग्विजय सिंह का काम है.
पूरा घटनाक्रम दिग्विजय के द्वारा प्रायोजित था. कमलनाथ को ब्लैकमेल करने के लिए दिग्विजय सिंह यह सियासी ड्रामा कर रहे है.
17:20 March 04
2 और विधायक पहुंचे सीएम हाउस
- BSP विधायक संजीव सिंह कुशवाह
- सपा विधायक राजेश बब्लू शुक्ला
- कांगेस विधायक एंदल सिंह कंसाना
- अम्बाह विधायक कमलेश जाटव
- कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव
- BSP विधायक रामबाई सिंह
17:09 March 04
LIVE UPDATE: MP Politics
- BSP विधायक संजीव सिंह कुशवाह, रणवीर जाटव
- पथरिया विधायक राम बाई
- कांगेस विधायक एंदल सिंह कंसाना