ETV Bharat / state

मसाला बनाने वाली कंपनियों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, रडार पर कई मिलावटखोर ! - Crime branch action on Spices

भोपाल के गौतमनगर क्षेत्र स्थित विभिन्य खाद्य मसालों की कंपनियों पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. इन मसाला कंपनियों से संयुक्त टीम सैंपल ले गई है, अब इन सैंपलों की जांच की जाएगी.

Crime branch action on masala companies in Bhopal
मसाला बनाने वाली कंपनियों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:11 PM IST

भोपाल: क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौतमनगर क्षेत्र स्थित विभिन्य खाद्य मसालों की निर्माता कंपनियां मिलावटखोरी कर अमानक मसालों का उपयोग कर रही हैं. सूचना पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर गौतम नगर इन्डस्ट्रियल एरिया में स्थित 4 मसाला कंपनियों पर विभिन्न खाद्य पदार्थो में नियमित रूप से उपयोग में आने वाले खाद्य मसालों की सैम्पलिंग ली .

Crime branch action on masala companies in Bhopal
सैंपल लेती खाद्य विभाग की टीम

मसाला कंपनियों की जानकारी इस प्रकार है

वीआईपी मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक अशोक कुमार कुकरेजा हैं. जो ईदगाह हिल्स भोपाल में रहते हैं. यह कंपनी करीब 12-13 साल से संचालित है. जिसमें मिर्च पाउडर (लूज), धनिया पाउडर, गरम मसाला (पैक), हल्दी पाउडर के मसाला बनते हैं. यहां से 4 मसालों के सैंपल लिए गए हैं. इन मसालो के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अर्चना प्रभाकर ने लिए हैं.

Crime branch action on masala companies in Bhopal
सैंपल लेती खाद्य विभाग की टीम
रियल मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक रोहित कुकरेजा हैं, जो गुफा मंदिर रोड लालघाटी भोपाल हैं. उक्त कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है. जिसमें मिर्ची पाउडर (लाल), खडी मिर्ची, धनिया पाउडर, सभी मसालो का वेस्ट प्रोडक्ट, सरसों का तेल बनता है. यहां से 5 मसालों के सैम्पल लिए गए हैं. इन मसालो के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अरूणेश पटेल ने लिए. सुपर मसाला :- इस कंपनी के मालिक अविनाश बना हैं. जो आदर्श टॉवर गोविन्द गार्डन भोपाल रहते हैं. यह कंपनी करीब 9 साल से संचालित है. जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया, खडी लाल मिर्च, दाल चीनी मसालों के 5 सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी बी.एस. धाकड ने लिए हैं. बाबूजी मसाला :- इस कंपनी के मालिक अनिल राठौर हैं. जो गौतम नगर विदिशा रोड भोपाल में रहते हैं. यह कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है. जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर के 2 मसालों का सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी साधना सक्सेना ने लिए हैं. खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है.

दीपावली के समय भी की थी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत दीपावली त्योहार के पूर्व विभिन्न स्थानों पर दूध, मावा, पनीर, घी और मिठाईयों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से मावा, पनीर अवमानक स्तर के पाए गए थे. जिनके खिलाफ खाद्य विभाग की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हो रही जगह-जगह कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मिलावटखोर भू माफिया सहित जगह-जगह स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल नहीं ब्लकि पूरे जिलों में कार्रवाई जारी है. माफियाओं पर विशेषकर कार्रवाई इन दिनों जारी है. जिनका खाका भी पुलिस तैयार कर रही है.

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री पर की गई थी कार्रवाई

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी. सुखीसेवनिया स्थित दो सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी. बता दें कि 900 बोरियां ब्रांडेड सीमेंट की जब्त की गई थी अब खाद्य और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर मसाला बनाने वाली कंपनियों पर की है.

भोपाल: क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौतमनगर क्षेत्र स्थित विभिन्य खाद्य मसालों की निर्माता कंपनियां मिलावटखोरी कर अमानक मसालों का उपयोग कर रही हैं. सूचना पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर गौतम नगर इन्डस्ट्रियल एरिया में स्थित 4 मसाला कंपनियों पर विभिन्न खाद्य पदार्थो में नियमित रूप से उपयोग में आने वाले खाद्य मसालों की सैम्पलिंग ली .

Crime branch action on masala companies in Bhopal
सैंपल लेती खाद्य विभाग की टीम

मसाला कंपनियों की जानकारी इस प्रकार है

वीआईपी मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक अशोक कुमार कुकरेजा हैं. जो ईदगाह हिल्स भोपाल में रहते हैं. यह कंपनी करीब 12-13 साल से संचालित है. जिसमें मिर्च पाउडर (लूज), धनिया पाउडर, गरम मसाला (पैक), हल्दी पाउडर के मसाला बनते हैं. यहां से 4 मसालों के सैंपल लिए गए हैं. इन मसालो के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अर्चना प्रभाकर ने लिए हैं.

Crime branch action on masala companies in Bhopal
सैंपल लेती खाद्य विभाग की टीम
रियल मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक रोहित कुकरेजा हैं, जो गुफा मंदिर रोड लालघाटी भोपाल हैं. उक्त कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है. जिसमें मिर्ची पाउडर (लाल), खडी मिर्ची, धनिया पाउडर, सभी मसालो का वेस्ट प्रोडक्ट, सरसों का तेल बनता है. यहां से 5 मसालों के सैम्पल लिए गए हैं. इन मसालो के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अरूणेश पटेल ने लिए. सुपर मसाला :- इस कंपनी के मालिक अविनाश बना हैं. जो आदर्श टॉवर गोविन्द गार्डन भोपाल रहते हैं. यह कंपनी करीब 9 साल से संचालित है. जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया, खडी लाल मिर्च, दाल चीनी मसालों के 5 सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी बी.एस. धाकड ने लिए हैं. बाबूजी मसाला :- इस कंपनी के मालिक अनिल राठौर हैं. जो गौतम नगर विदिशा रोड भोपाल में रहते हैं. यह कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है. जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर के 2 मसालों का सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी साधना सक्सेना ने लिए हैं. खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है.

दीपावली के समय भी की थी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत दीपावली त्योहार के पूर्व विभिन्न स्थानों पर दूध, मावा, पनीर, घी और मिठाईयों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से मावा, पनीर अवमानक स्तर के पाए गए थे. जिनके खिलाफ खाद्य विभाग की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हो रही जगह-जगह कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मिलावटखोर भू माफिया सहित जगह-जगह स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल नहीं ब्लकि पूरे जिलों में कार्रवाई जारी है. माफियाओं पर विशेषकर कार्रवाई इन दिनों जारी है. जिनका खाका भी पुलिस तैयार कर रही है.

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री पर की गई थी कार्रवाई

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी. सुखीसेवनिया स्थित दो सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी. बता दें कि 900 बोरियां ब्रांडेड सीमेंट की जब्त की गई थी अब खाद्य और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर मसाला बनाने वाली कंपनियों पर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.