भोपाल। शहर के BRTS बस स्टॉप की टिकट वेंडिंग मशीन की स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने के मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही टिकट वेंडिंग मशीन का CPU भी जप्त कर लिया गया है. इस मामले पर बीसीएलएल अध्यक्ष केवल मिश्रा ने कहा है कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
जब्त किया गया CPU, पुराने कर्मचारी पर संदेह
बीसीएलएल अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले ये पॉर्न वीडियो विद्या नगर इलाके के बस स्टॉप की टिकट वेंडिंग मशीन की स्क्रीन पर करीब 30 सेकेंड तक दिखाई दिया था. जिसकी शिकायत साइबर सेल में की गई थी. जिसके बाद टिकट वेंडिंग मशीन का CPU जप्त कर लिया गया है. कंपनी ने टिकट वेंडिंग मशीनों का पासवर्ड पिछले 3 सालों से नहीं बदला है. इस लिए संदेह इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले किसी पूर्व कर्मचारी पर ही जा रहा है. वहीं केवल मिश्रा ने कहा कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.