भोपाल। देश में कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर (3rd Wave) का असर नजर आने लगा है. वहीं लगातार बढ़ रहे नए मामलों को लेकर प्रशासन की चिंता और गहराने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर नीति आयोग (Niti Aayog) की ओर से पहले ही आशंका व्यक्त की जा चुकी है. कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि सितंबर या अक्टूबर में तीसरी लहर पीक पर होगी.
तीसरी लहर को लेकर एमपी अलर्ट
इस आशंका के बाद से शासन-प्रसाशन अलर्ट मोड पर है. वहीं कई राज्यों ने तीसरी लहर के खिलाफ युद्ध स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि मध्यप्रदेश में नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है, ताकि सभी को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, और दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में जो स्थिति बनी वह अब न बने.
महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामले
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जोकि चिंता का एक गंभीर विषय है. ऐसे में प्रदेश के अस्पतालों में खास कर बेड और ऑक्सिजन रिफिलिंग प्लांट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा केरल में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है.
विशेषज्ञों ने सितंबर-अक्टूबर में कोविड की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी
देश में 42,909 नए केस की पुष्टि
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,909 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 34,763 लोग डिस्चार्ज हुए और 380 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. केरल में 24 घंटे में 29,836 नए मामले आए और 75 मृत्यु दर्ज हुई. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है. वहीं अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 63.43 करोड़ हो चुकी है.