ETV Bharat / state

देश का पहला कुत्तों का 'कब्रिस्तान', पूरे विधि विधान से होता है अंतिम संस्कार - देश का पहला कुतों का 'कब्रिस्तान'

भोपाल में कुत्तों के लिए एक कब्रिस्तान बनाया गया है. ये माना जा रहा है कि ये देश में कुत्तों के लिए बनाा गया पहला कब्रिस्तान है. इस काम को अंजाम देने वाले हैं सरकारी वेटरनरी डॉ. अनिल कुमार शर्मा. जो शासकीय पशु चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Country's first dogs 'graveyard'
देश का पहला कुतों का 'कब्रिस्तान'
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 12:43 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 2:48 PM IST

भोपाल। आपने इंसानों के शमशान घाट और कब्रिस्तान के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों के लिए एक कब्रिस्तान बनाया गया है. माना जा रहा है कि ये देश में कुत्तों का पहला कब्रिस्तान होगा. इस अनोखे विचार को जमीन पर उतारने का श्रेय सरकारी वेटरनरी डॉ. अनिल कुमार शर्मा को जाता है जो शासकीय पशु चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

देश का पहला कुतों का 'कब्रिस्तान'

उन्होंने गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों के लिए एक शेल्टर होम बनाया है. कुत्ते इलाज के अभाव में मरे नहीं और इन्हें वक्त पर खाना नसीब हो, इसको देखते हुए डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बीड़ा उठाया है. वो बताते है कि वो अपने दोस्तों की मदद से कुतों के लिए संसाधन जुटाते हैं. डॉ. अनिल कुमार ने आज से ठीक 2 साल से पहले ऑर्गेनाइज्ड तरीके से इसे शुरू किया था.

13 हजार वर्ग फीट में बना है डॉग शेल्टर
वेटरनरी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि 13 हजार वर्ग फीट में डॉग शेल्टर होम बनाया गया है. इस शेल्टर होम में कुत्तों के रहने के लिए 40 केनल बनाए गए हैं. उनकी इस मुहीम में और लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने 'प्रकृति नाम' का एक एनजीओ बनाया है. इस एनजीओ का नाम 'राही होप फॉर स्ट्रे एनिमल्स' है. अब तक इस संस्था से 62 लोग जुड़ चुके हैं जो किसी ना किसी तरह से इस काम में मदद कर रहे हैं. शेल्टर होम में लाए गए घायल और बीमार कुत्तों को इलाज और प्रॉपर केयर के बाद उनकी नसबंदी की जाती है और फिर उन्हें वापस उसी जगह छोड़ दिया जाता है।

48 कुत्ते और 25 पपीज हैं शेल्टर होम में
शेल्टर होम में कुत्तों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं. यहां कुत्तों के खेलने के लिए बाड़ा भी बनाया गया है. फिलहाल शेल्टर होम में 48 कुत्ते और 25 पपीज हैं.

विधिवत होता है कुत्तों का अंतिम संस्कार
शेल्टर होम के नजदीक ही खाली पड़ी जमीन पर कुत्तों के विधिवत अंतिम संस्कार की शुरुआत भी की है. इसके लिए पहले गड्ढा खोदा जाता है फिर उसमें नमक की मोटी परत बिछाई जाती है. इसके बाद कुत्ते के शव को रखकर उस पर फिर खड़े नमक की एक और परत डाली जाती है फिर मिट्टी डालकर उस पर कटीले तार और कांटे बिछा दिए जाते हैं जिससे कि कोई जानवर उसे खोद ना सके. इस विधि से कुत्ते का शव जल्दी से जल्दी डीकंपोज हो जाता है.

पुण्यतिथि पर शेल्टर होम के कुत्तों को खिलाते हैं खाना
यहां अगर कोई अपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार करना चाहे तो डॉक्टर अनिल कुमार इस काम में भी मदद करते हैं. उनका कहना है कि 10 से 15 साल साथ रहने पर कुत्ता परिवार का सदस्य जैसा बन जाता है और परिवार उसके जाने के बाद एक खालीपन महसूस करता है, कई लोग अपने कुत्ते की याद में उस की पुण्यतिथि पर शेल्टर होम के कुत्तों को खाना खिलाते हैं और मदद के लिए दान भी देते हैं.

विदेशी नस्ल के कुत्ते नहीं हो पाते है एडजस्ट: वेटरनरी डॉक्टर
वेटरनरी डॉक्टर का कहना है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते जल्दी एडजस्ट नहीं कर पाते और बार-बार बीमार हो जाते हैं इसके विपरीत देसी नस्ल के कुत्ते पालना बहुत आसान है. देसी नस्ल के कुत्तों को घरों में पालने के लिए प्रोत्साहित करने को वे शेल्टर होम में जन्मे पप्पी का एडॉप्शन कैंप भी लगाते हैं जहां लोग बड़े उत्साह से देसी डॉग्स को अडॉप्ट करते हैं.

भोपाल। आपने इंसानों के शमशान घाट और कब्रिस्तान के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों के लिए एक कब्रिस्तान बनाया गया है. माना जा रहा है कि ये देश में कुत्तों का पहला कब्रिस्तान होगा. इस अनोखे विचार को जमीन पर उतारने का श्रेय सरकारी वेटरनरी डॉ. अनिल कुमार शर्मा को जाता है जो शासकीय पशु चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

देश का पहला कुतों का 'कब्रिस्तान'

उन्होंने गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों के लिए एक शेल्टर होम बनाया है. कुत्ते इलाज के अभाव में मरे नहीं और इन्हें वक्त पर खाना नसीब हो, इसको देखते हुए डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बीड़ा उठाया है. वो बताते है कि वो अपने दोस्तों की मदद से कुतों के लिए संसाधन जुटाते हैं. डॉ. अनिल कुमार ने आज से ठीक 2 साल से पहले ऑर्गेनाइज्ड तरीके से इसे शुरू किया था.

13 हजार वर्ग फीट में बना है डॉग शेल्टर
वेटरनरी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि 13 हजार वर्ग फीट में डॉग शेल्टर होम बनाया गया है. इस शेल्टर होम में कुत्तों के रहने के लिए 40 केनल बनाए गए हैं. उनकी इस मुहीम में और लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने 'प्रकृति नाम' का एक एनजीओ बनाया है. इस एनजीओ का नाम 'राही होप फॉर स्ट्रे एनिमल्स' है. अब तक इस संस्था से 62 लोग जुड़ चुके हैं जो किसी ना किसी तरह से इस काम में मदद कर रहे हैं. शेल्टर होम में लाए गए घायल और बीमार कुत्तों को इलाज और प्रॉपर केयर के बाद उनकी नसबंदी की जाती है और फिर उन्हें वापस उसी जगह छोड़ दिया जाता है।

48 कुत्ते और 25 पपीज हैं शेल्टर होम में
शेल्टर होम में कुत्तों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं. यहां कुत्तों के खेलने के लिए बाड़ा भी बनाया गया है. फिलहाल शेल्टर होम में 48 कुत्ते और 25 पपीज हैं.

विधिवत होता है कुत्तों का अंतिम संस्कार
शेल्टर होम के नजदीक ही खाली पड़ी जमीन पर कुत्तों के विधिवत अंतिम संस्कार की शुरुआत भी की है. इसके लिए पहले गड्ढा खोदा जाता है फिर उसमें नमक की मोटी परत बिछाई जाती है. इसके बाद कुत्ते के शव को रखकर उस पर फिर खड़े नमक की एक और परत डाली जाती है फिर मिट्टी डालकर उस पर कटीले तार और कांटे बिछा दिए जाते हैं जिससे कि कोई जानवर उसे खोद ना सके. इस विधि से कुत्ते का शव जल्दी से जल्दी डीकंपोज हो जाता है.

पुण्यतिथि पर शेल्टर होम के कुत्तों को खिलाते हैं खाना
यहां अगर कोई अपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार करना चाहे तो डॉक्टर अनिल कुमार इस काम में भी मदद करते हैं. उनका कहना है कि 10 से 15 साल साथ रहने पर कुत्ता परिवार का सदस्य जैसा बन जाता है और परिवार उसके जाने के बाद एक खालीपन महसूस करता है, कई लोग अपने कुत्ते की याद में उस की पुण्यतिथि पर शेल्टर होम के कुत्तों को खाना खिलाते हैं और मदद के लिए दान भी देते हैं.

विदेशी नस्ल के कुत्ते नहीं हो पाते है एडजस्ट: वेटरनरी डॉक्टर
वेटरनरी डॉक्टर का कहना है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते जल्दी एडजस्ट नहीं कर पाते और बार-बार बीमार हो जाते हैं इसके विपरीत देसी नस्ल के कुत्ते पालना बहुत आसान है. देसी नस्ल के कुत्तों को घरों में पालने के लिए प्रोत्साहित करने को वे शेल्टर होम में जन्मे पप्पी का एडॉप्शन कैंप भी लगाते हैं जहां लोग बड़े उत्साह से देसी डॉग्स को अडॉप्ट करते हैं.

Intro:Special permitted by Buero Cheif.

सरकारी डॉक्टर अपने साधनों से कर रहा है स्ट्रीट डॉग्स की केयर।
भोपाल। आपने इंसानों के शमशान घाट और कब्रिस्तान तो सुने होंगे लेकिन भोपाल में कुत्तों के लिए एक कब्रिस्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि यह देश में कुत्तों का पहला कब्रिस्तान होगा। इस काम को अंजाम तक पहुंचाया है एक सरकारी वेटरनरी डॉक्टर ने डॉ अनिल शर्मा जो शासकीय पशु चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने जुनून के चलते गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों का एक शेल्टर होम बनाया है। कुत्ते इलाज के अभाव में मरे नहीं और इन्हें वक्त पर खाना नसीब यह सब चिंता डॉ शर्मा खुद करते हैं वे अपने दोस्तों की मदद से संसाधन जुटाते हैं। Body: 2 साल से उन्होंने इस काम को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से शुरू किया है। 13 हज़ार वर्ग फीट में एक डॉग शेल्टर होम बनाया है जहां कुत्तों के रहने के लिए 40 केनल बनाए गए हैं। इस काम से और लोगों को जोड़ने के लिए डॉ शर्मा ने प्रकृति नाम का एक एनजीओ बनाया है इस एनजीओ का ना राही होप फॉर स्ट्रे एनिमल्स है। अब तक इस संस्था से 62 लोग जुड़ चुके हैं जो किसी ना किसी तरह से इस काम में मदद कर रहे हैं। शेल्टर होम में लाए गए घायल और बीमार कुत्तों को इलाज और प्रॉपर केयर के बाद उनकी नसबंदी की जाती है और फिर उन्हें वापस उसी जगह छोड़ दिया जाता है।
शेल्टर होम में कुत्तों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं यहां कुत्तों को खेलने के लिए बाड़ा भी बनाया गया है।
अभी शेल्टर होम में 48 कुत्ते और 25 पपीज हैं।
शेल्टर होम के नजदीक ही खाली पड़ी जमीन पर कुत्तों के विधिवत अंतिम संस्कार की शुरुआत भी की है इसके लिए पहले 4 फुट का गड्ढा कुत्ते हैं फिर उसमें खड़े नमक की मोटी परत बिछाते उसके बाद कुत्ते के शव को रखकर उस पर फिर खड़े नमक एक और परत डाली जाती है। फिर मिट्टी डालकर उस पर कटीले तार और कांटे बिछा दिए जाते हैं जिससे कि कोई जानवर उसे खोद ना सके। इस विधि से कुत्ते का शव जल्दी से जल्दी डीकंपोज हो जाता है।Conclusion:Byte -
डॉ अनिल कुमार शर्मा (वरिष्ठ पशु चिकित्सक)

यहां अगर कोई अपने पालतू कुत्ते का भी अंतिम संस्कार करना चाहे तो निशुल्क डॉक्टर शर्मा इस काम में मदद करते हैं। वे बताते हैं कि दस से पंद्रह साल साथ रहने पर कुत्ता परिवार का सदस्य जैसा बन जाता है और परिवार उसके जाने के बाद एक खालीपन महसूस करता है कई लोग अपने कुत्ते की याद में उस की पुण्यतिथि पर शेल्टर होम के कुत्तों को खाना खिलाते हैं और मदद के लिए दान भी देते हैं।
डॉक्टर शर्मा बताते हैं कि विदेशी नस्ल के कुत्ते जल्दी एडजस्ट नहीं कर पाते और बार बार बीमार हो जाते हैं वही देसी नस्ल के कुत्ते पालना बहुत आसान है। देसी नस्ल के कुत्तों को घरों में पालने के लिए प्रोत्साहित करने को वे शेल्टर होम में जन्मे पप्पी का एडॉप्शन कैंप भी लगाते हैं जहां लोग बड़े उत्साह से देसी डॉग्स को अडॉप्ट करते हैं।
Last Updated : Dec 13, 2019, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.