भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बने हुए एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन अभी तक निगम मंडल में नियुक्ति नहीं हो पाई है. हालांकि अब निगम मंडल में नियुक्तियां जल्द होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की मानें तो दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली महारैली के बाद निगम मंडल की पहली सूची आ सकती है. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन के जिन लोगों को निगम मंडल में नियुक्ति दी जा सकती है, उनकी योग्यता का पैमाना भी तैयार कर लिया गया है.
निगम मंडल की नियुक्तियों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि संगठन के जिन लोगों को निगम मंडल की नियुक्ति दी जा सकती है, उनके लिए हमने क्राइटेरिया तय किया है. इस क्राइटेरिया के तहत देखा जाएगा कि 15 साल तक जब बीजेपी की सरकार थी, तो उनका कामकाज और पार्टी में योगदान कैसा रहा. 15 साल के संघर्ष में क्या योगदान रहा, पिछले 2 चुनाव में क्या भूमिका रही. इसके अलावा दावेदार की छवि कैसी है, ये सब महत्वपूर्ण क्राइटेरिया तय किए गए हैं.
दीपक बाबरिया ने कहा कि उस समय यह भी ख्याल रखा जाएगा कि नियुक्ति को लेकर राज्य की यह सामाजिक समीकरण किस तरह के बन रहे हैं. इसके अलावा युवाओं को 50 प्रतिशत महिलाओं को 25 प्रतिशत मौका मिले, यह ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन जिन्होंने जीवन भर पार्टी के लिए काम किया, लेकिन उन्हें कोई मौका हासिल नहीं हुआ है, तो ऐसे पांच से 10 प्रतिशत लोगों को भी मौका मिलना चाहिए. इस बात पर भी ध्यान रखा जाएगा.