भोपाल। आम लोगों की जिंदगी बचाने वाला शख्स आखिरकार जिंदगी से हार गया. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के डॉक्टर शुभम उपाध्याय की बुधवार को भोपाल में मौत हो गई. उनके साथियों ने उनके इलाज के लिए गुहार लगाई थी. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया भी था. जिसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने उनके इलाज के लिए पूरी तरह से मदद करने की बात कही थी. लेकिन इलाज के पहले ही कोरोना योद्धा जिंदगी की जंग हार गए.
-
मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। pic.twitter.com/fyivRAJCgz
">मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। pic.twitter.com/fyivRAJCgzमन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। pic.twitter.com/fyivRAJCgz
सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि 'डॉक्टर बनते समय उन्हें जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया. उन्होंने देश का एक सच्चा नागरिक होने का परिचय दिया. मैं ऐसे भारत मां के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें.
-
मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है।
">मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है।मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है।
सीएम शिवराज सिंह अपने अगले ट्वीट पर लिखे हैं कि मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करे. मैं और मध्यप्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है.
-
मै मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जावे व शासन की तरफ़ से उनकी हरसंभव मदद की जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मै मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जावे व शासन की तरफ़ से उनकी हरसंभव मदद की जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 25, 2020मै मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जावे व शासन की तरफ़ से उनकी हरसंभव मदद की जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 25, 2020
कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख
डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'कोरोना की भीषण महामारी में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने कोरोना की इस भीषण महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर कई मरीजों की सेवा करके अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दिया'. कमलनाथ ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जाए एवं शासन की तरफ से उनकी हरसंभव मदद की जाए.
भोपाल में हुआ डॉक्टर शुभम का निधन
डॉक्टर शुभम उपाध्याय 28 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 10 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल कोविड सेंटर में लाया गया था. वे चिरायु अस्पातल में ICU में भर्ती थे. जानकारी के मुताबिक डॉ शुभम के फेफड़े करीब 95 फीसदी तक खराब हो गए थे. जिसके बाद विशेषज्ञों ने लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई ले जाना था. इसके लिए मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन इलाज से पहले ही भोपाल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने दी थी जानकारी
डॉक्टर शुभम उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर डॉक्टरों की इस अपील को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया है. BMC के डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद CM को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने शुभम उपाध्याय के इलाज का खर्च उठाने का निर्णय लिया था.