भोपाल। मोदी कैबिनेट ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया है. जिसमें सरकार ने एक अध्यादेश लाकर सभी सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती कर दी है. ये कटौती 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगी और एक साल तक के लिए लागू रहेगी. इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री सभी की तनख्वाह में अगले एक साल तक के लिए 30 फीसदी की कटौती हो जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल और खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने समर्थन किया है.
-
सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आधार।-श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/iMFoEoIz1C
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आधार।-श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/iMFoEoIz1C
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आधार।-श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/iMFoEoIz1C
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020
इन सांसदों ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी सांसदों की एक साल तक अपने के वेतन में 30 फीसदी और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.
-
प्रधामनंत्री श्री @narendramodi जी की कैबिनेट द्वारा #COVID19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई को बल देने के लिए सभी सांसदो की 2 वर्ष की सांसद निधि 10 करोड़ रुपये और वेतन में से 30% की कटौती करने के निर्णय का आभार- श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद खंडवा pic.twitter.com/DgnjO9KpKk
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधामनंत्री श्री @narendramodi जी की कैबिनेट द्वारा #COVID19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई को बल देने के लिए सभी सांसदो की 2 वर्ष की सांसद निधि 10 करोड़ रुपये और वेतन में से 30% की कटौती करने के निर्णय का आभार- श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद खंडवा pic.twitter.com/DgnjO9KpKk
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020प्रधामनंत्री श्री @narendramodi जी की कैबिनेट द्वारा #COVID19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई को बल देने के लिए सभी सांसदो की 2 वर्ष की सांसद निधि 10 करोड़ रुपये और वेतन में से 30% की कटौती करने के निर्णय का आभार- श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद खंडवा pic.twitter.com/DgnjO9KpKk
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020
बता दें कि मोदी कैबिनेट बैठक में मुख्य फैसले लिए गए थे. जिसमें सरकार ने एक अध्यादेश लाकर सभी सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती कर दी है. साथ ही सांसदों को मिलने वाले MPLAD फंड(सांसद निधि) को अगले दो तक के लिए खत्म कर दिया है. लोकसभा और राज्यसभा के हर सांसद को प्रत्येक साल अपने क्षेत्र में विकास के लिए 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इस फैसले से सरकार के खाते में 7 हजार 900 करोड़ रुपये आएंगे. जिसे केंद्र सरकार अपने जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेगी.
-
कोरोना वायरस के संकट से निपटने में सहयोग के तौर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी सांसदों के सांसद निधि में 2 वर्ष के लिए व वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती करने के फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन और धन्यवाद करता हूँ- श्री गजेंद्र पटेल, सांसद खरगोन pic.twitter.com/0WNYlztbEN
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना वायरस के संकट से निपटने में सहयोग के तौर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी सांसदों के सांसद निधि में 2 वर्ष के लिए व वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती करने के फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन और धन्यवाद करता हूँ- श्री गजेंद्र पटेल, सांसद खरगोन pic.twitter.com/0WNYlztbEN
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020कोरोना वायरस के संकट से निपटने में सहयोग के तौर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी सांसदों के सांसद निधि में 2 वर्ष के लिए व वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती करने के फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन और धन्यवाद करता हूँ- श्री गजेंद्र पटेल, सांसद खरगोन pic.twitter.com/0WNYlztbEN
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 6, 2020
-
सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आधार।-श्री @GaneshSingh_in pic.twitter.com/NYkNEA7Js6
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आधार।-श्री @GaneshSingh_in pic.twitter.com/NYkNEA7Js6
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 7, 2020सभी सांसदो की एक साल तक अपने के वेतन में 30% और 2 साल की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किये जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आधार।-श्री @GaneshSingh_in pic.twitter.com/NYkNEA7Js6
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 7, 2020