ETV Bharat / state

MP में कोरोना वैक्सीनेशन, हरिदेव यादव समेत दो नर्सों से बात करेंगे पीएम मोदी - Haridev Yadav

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो गईं हैं.आज से वैक्सीनेशन शुरू होगा. सबसे पहला टीका सफाईकर्मी हरिदेव यादव को लगाया जाएगा.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:01 AM IST

भोपाल। आज वो ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा. जिसके लिए बूथ स्तर तक की सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है. मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर जो जरूरी तैयारियां की जानी थी, वह अक्टूबर महीने से ही शुरू हो गईं थीं. आज से 4 दिनों तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना शुरू हो जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरीं

सभी तैयारियां पूरी

टीकाकरण को लेकर के प्रदेश में क्या स्थिति है? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. प्रदेश के 150 टीकाकरण केंद्र पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हमें वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार डोज मिले हैं. जिन्हें हमने सभी कोल्ड स्टोरेज पॉइंट पर पहुंचा दिया है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

पहले बनाए गए थे 1149 केंद्र फिर कम की गई संख्या

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले 1149 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस रणनीति को बदलते हुए केंद्रों की संख्या 150 कर दी. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि हमने टीकाकरण के लिए 4 दिन का लक्ष्य रखा है.सप्ताह के बाकी 3 दिन बच्चों के सामान्य टीकाकरण के लिए हैं. ताकि उसमें कोई नुकसान न हो. सभी कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से हो रहे हैं.

आफ्टर इफेक्ट के लिए भी तैयार

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण दिखते हैं, तो उसके लिए क्या तैयारी है ? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि फॉलोइंग एम्युनाइजेशन को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. हर बूथ पर इमरजेंसी किट उपलब्ध कराई गई है. साथ ही वेटिंग रूम बनाया गया है. जहां वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. यदि कोई इमरजेंसी होती है तो उसके लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. हर स्तर पर तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःजानिए उस कोरोना वॉरियर के बारे में जिसे MP में लगेगा पहला कोरोना टीका

सफाईकर्मी हरिदेव यादव को लगेगा पहला टीका

सबसे पहले वैक्सीन हरिदेव यादव को लगाई जाएगी. हरिदेव यादव भोपाल के जेपी अस्पताल में सफाईकर्मी हैं. हरिदेव कोरोना काल शुरूआती समय से ही अस्पताल परिसर में लोगों को कोरोना गाइडलाइन और बचाव के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं. साथ ही सफाई की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उन्होंंने इस दौरान एक भी छुट्टी नहीं ली है. इसके साथ ही दो और नर्सों को भी टीका लगाया जाएगा. जिनसे पीएम मोदी भी बात करेंगे.

'नहीं चलेगी कोई सिफारिश'

एमपी में वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह ने साफ कहा कि टीकाकरण में किसी की सिफारिश नहीं चलेगी. पहले सफाईकर्मियों व हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों, निगमकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों को ये वैक्सीन लगेगी.

ये भी पढ़ेंःनहीं चलेगी कोई सिफारिश: सफाईकर्मी को लगेगा कोरोना का पहला टीका

भोपाल। आज वो ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा. जिसके लिए बूथ स्तर तक की सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है. मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण को लेकर जो जरूरी तैयारियां की जानी थी, वह अक्टूबर महीने से ही शुरू हो गईं थीं. आज से 4 दिनों तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना शुरू हो जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरीं

सभी तैयारियां पूरी

टीकाकरण को लेकर के प्रदेश में क्या स्थिति है? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. प्रदेश के 150 टीकाकरण केंद्र पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हमें वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार डोज मिले हैं. जिन्हें हमने सभी कोल्ड स्टोरेज पॉइंट पर पहुंचा दिया है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

पहले बनाए गए थे 1149 केंद्र फिर कम की गई संख्या

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले 1149 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस रणनीति को बदलते हुए केंद्रों की संख्या 150 कर दी. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि हमने टीकाकरण के लिए 4 दिन का लक्ष्य रखा है.सप्ताह के बाकी 3 दिन बच्चों के सामान्य टीकाकरण के लिए हैं. ताकि उसमें कोई नुकसान न हो. सभी कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से हो रहे हैं.

आफ्टर इफेक्ट के लिए भी तैयार

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण दिखते हैं, तो उसके लिए क्या तैयारी है ? इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि फॉलोइंग एम्युनाइजेशन को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. हर बूथ पर इमरजेंसी किट उपलब्ध कराई गई है. साथ ही वेटिंग रूम बनाया गया है. जहां वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. यदि कोई इमरजेंसी होती है तो उसके लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. हर स्तर पर तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःजानिए उस कोरोना वॉरियर के बारे में जिसे MP में लगेगा पहला कोरोना टीका

सफाईकर्मी हरिदेव यादव को लगेगा पहला टीका

सबसे पहले वैक्सीन हरिदेव यादव को लगाई जाएगी. हरिदेव यादव भोपाल के जेपी अस्पताल में सफाईकर्मी हैं. हरिदेव कोरोना काल शुरूआती समय से ही अस्पताल परिसर में लोगों को कोरोना गाइडलाइन और बचाव के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं. साथ ही सफाई की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उन्होंंने इस दौरान एक भी छुट्टी नहीं ली है. इसके साथ ही दो और नर्सों को भी टीका लगाया जाएगा. जिनसे पीएम मोदी भी बात करेंगे.

'नहीं चलेगी कोई सिफारिश'

एमपी में वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह ने साफ कहा कि टीकाकरण में किसी की सिफारिश नहीं चलेगी. पहले सफाईकर्मियों व हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों, निगमकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों को ये वैक्सीन लगेगी.

ये भी पढ़ेंःनहीं चलेगी कोई सिफारिश: सफाईकर्मी को लगेगा कोरोना का पहला टीका

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.