भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को 8,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,08,621 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 74 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,753 हो गया है. आज 10,157 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,93,752 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,08,116 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में गुरुवार को 1,577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,33,284 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,236 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि गुरुवार को 1,015 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,13,981 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 18,067 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
खतरा अभी टला नहींः कोरोना के बाद बढ़ रहा ब्लैक फंगस (Black fungus) का प्रकोप
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 1,196 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,09,742 हो गई है. गुरुवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में गुरुवार तक कुल 822 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 1,593 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 93,658 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 15,262 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में गुरुवार को 548 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,045 हो गई है. ग्वालियर में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में गुरुवार तक कुल 456 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 879 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 40,027 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,562 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
डॉक्टरों ने चेताया! शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने से mucormycosis होने का खतरा
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में गुरुवार को 470 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,671 हो गई है. गुरुवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में गुरुवार तक कुल 503 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 508 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 40,027 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,078 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.