ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध को टेस्ट के लिए करना पड़ा दो घंटे तक इंतजार

राजधानी भोपाल में कोरोना संदिग्ध होने पर अपनी जांच कराने के लिए आई एक महिला दो घंटे तक परेशान होती रही. दो घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे तो आखिर में मायूस होकर कोरोना संदिग्ध महिला मरीज अपने घर वापस लौट गई.

corona-suspect-waiting-for-doctor-for-2-hours-to-get-examined
कोरोना संदिग्ध ने जांच कराने के लिए 2 घंटे किया डॉक्टर का इंतेजार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:37 PM IST

भोपाल। शहर में जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए लोगों में भी एक डर का माहौल व्याप्त हो गया है, लोगों के उपचार के लिए राजधानी में जगह-जगह फीवर क्लीनिक और सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है, ताकि संदिग्ध मरीज अपनी कोरोना की जांच करवा सकें, लेकिन ऐसे लोगों को भी जो स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाना चाहते हैं, उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. क्योंकि कई जगह पर डॉक्टर कई-कई घंटों तक नदारद रहते हैं. ताजा मामला मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक महिला कई घंटे तक कोरोना जांच के लिए डॉक्टर का ही इंतजार करती रही.

मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई संदिग्ध मरीज अपनी जांच करवाना चाहते थे, यहां पर पिछले कई दिनों से जांच की भी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को जांच का काम प्रभावित हुआ जब कई घंटों तक डॉक्टर ही यहां मौजूद नहीं रहे. ऐसी परिस्थिति में जो लोग जांच कराने के लिए आए थे वे भी मायूस होकर वापस लौट गए, राजधानी में ऐसी व्यवस्था तब है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि हर हाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जाए ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को चिह्नित किया जा सके. लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर अपने काम से पीछे हट रहे हैं.

कोरोना संदिग्ध होने पर अपनी जांच कराने के लिए आई एक महिला दो घंटे तक परेशान होती रही. महिला ने जब डॉक्टर ना होने की शिकायत एसडीएम से की तो उन्हें बताया गया कि डॉक्टर कहीं घूमने चले गए होंगे आप इंतजार कीजिए आते ही होंगे. लेकिन दो घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. और आखिरकार मायूस होकर कोरोना संदिग्ध महिला मरीज अपने घर वापस लौट गई.

जांच कराने के लिए आई महिला का कहना है, 'कई घंटो से यहां पर डॉक्टर का इंतजार कर रही हूं, लेकिन डॉक्टर अभी तक यहां पर नहीं पहुंचे हैं.अपने घर का सारा काम का छोड़कर कोरोना की जांच कराने के लिए आई थी, लेकिन इतने घंटे बीत जाने के बाद भी जब डॉक्टर नहीं आए हैं तो वापस अपने घर जा रही हूं.' बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार से मरीजों को परेशान होना पड़ा है. इससे पहले भी कई अस्पतालों और फीवर क्लीनिक में भी डॉक्टर ना होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा है.

भोपाल। शहर में जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए लोगों में भी एक डर का माहौल व्याप्त हो गया है, लोगों के उपचार के लिए राजधानी में जगह-जगह फीवर क्लीनिक और सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है, ताकि संदिग्ध मरीज अपनी कोरोना की जांच करवा सकें, लेकिन ऐसे लोगों को भी जो स्वयं आगे आकर अपनी जांच करवाना चाहते हैं, उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. क्योंकि कई जगह पर डॉक्टर कई-कई घंटों तक नदारद रहते हैं. ताजा मामला मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक महिला कई घंटे तक कोरोना जांच के लिए डॉक्टर का ही इंतजार करती रही.

मिसरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई संदिग्ध मरीज अपनी जांच करवाना चाहते थे, यहां पर पिछले कई दिनों से जांच की भी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को जांच का काम प्रभावित हुआ जब कई घंटों तक डॉक्टर ही यहां मौजूद नहीं रहे. ऐसी परिस्थिति में जो लोग जांच कराने के लिए आए थे वे भी मायूस होकर वापस लौट गए, राजधानी में ऐसी व्यवस्था तब है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि हर हाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जाए ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को चिह्नित किया जा सके. लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर अपने काम से पीछे हट रहे हैं.

कोरोना संदिग्ध होने पर अपनी जांच कराने के लिए आई एक महिला दो घंटे तक परेशान होती रही. महिला ने जब डॉक्टर ना होने की शिकायत एसडीएम से की तो उन्हें बताया गया कि डॉक्टर कहीं घूमने चले गए होंगे आप इंतजार कीजिए आते ही होंगे. लेकिन दो घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. और आखिरकार मायूस होकर कोरोना संदिग्ध महिला मरीज अपने घर वापस लौट गई.

जांच कराने के लिए आई महिला का कहना है, 'कई घंटो से यहां पर डॉक्टर का इंतजार कर रही हूं, लेकिन डॉक्टर अभी तक यहां पर नहीं पहुंचे हैं.अपने घर का सारा काम का छोड़कर कोरोना की जांच कराने के लिए आई थी, लेकिन इतने घंटे बीत जाने के बाद भी जब डॉक्टर नहीं आए हैं तो वापस अपने घर जा रही हूं.' बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार से मरीजों को परेशान होना पड़ा है. इससे पहले भी कई अस्पतालों और फीवर क्लीनिक में भी डॉक्टर ना होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.