- नीमच में 4 सैंपल में मिला डेल्टा वैरियंट 2 मरीज की मौत
Live Update: नीमच में 4 सैंपल में मिला डेल्टा वैरियंट 2 मरीज की मौत
14:50 June 30
नीमच में 4 सैंपल में मिला डेल्टा वैरियंट 2 मरीज की मौत
09:43 June 30
भारत में 24 घंटे में मिले 45951 कोरोना मरीज, 817 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 60,729 मरीज ठीक हुए हैं और 817 मरीजों की मौतें हुई है.
- कुल कोरोना मरीज: 3,03,62,848
- कुल ठीक हुए मरीज: 2,94,27,330
- अब भी सक्रिय मरीज: 5,37,064
- मृत मरीजों की संख्या: 3,98,454
- कुल टीकाकरण: 33,28,54,527
07:19 June 30
भारत से 20 मिलियन टीके खरीदने का अनुबंध ब्राजील करेगा रद्द
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि अनियमितताओं के आरोपों पर विवाद के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की 20 मिलियन टीके खरीदने के लिए देश 324 मिलियन डॉलर के अनुबंध को निलंबित कर देगा.
07:05 June 30
एमपी में 24 घंटे में मिले 38 कोरोना संक्रमित, 18 की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,771 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,954 हो गया है. आज 86 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,1871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 630 मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,23,123 हो गई है. मंगलवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 20 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,22,005 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 146 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
14:50 June 30
नीमच में 4 सैंपल में मिला डेल्टा वैरियंट 2 मरीज की मौत
- नीमच में 4 सैंपल में मिला डेल्टा वैरियंट 2 मरीज की मौत
09:43 June 30
भारत में 24 घंटे में मिले 45951 कोरोना मरीज, 817 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 60,729 मरीज ठीक हुए हैं और 817 मरीजों की मौतें हुई है.
- कुल कोरोना मरीज: 3,03,62,848
- कुल ठीक हुए मरीज: 2,94,27,330
- अब भी सक्रिय मरीज: 5,37,064
- मृत मरीजों की संख्या: 3,98,454
- कुल टीकाकरण: 33,28,54,527
07:19 June 30
भारत से 20 मिलियन टीके खरीदने का अनुबंध ब्राजील करेगा रद्द
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि अनियमितताओं के आरोपों पर विवाद के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की 20 मिलियन टीके खरीदने के लिए देश 324 मिलियन डॉलर के अनुबंध को निलंबित कर देगा.
07:05 June 30
एमपी में 24 घंटे में मिले 38 कोरोना संक्रमित, 18 की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,771 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,954 हो गया है. आज 86 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,1871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 630 मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,23,123 हो गई है. मंगलवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 20 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,22,005 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 146 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.