ETV Bharat / state

सावधान मध्यप्रदेश! कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है तभी दिल्ली में मिलेगी एंट्री

देश के कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली अब अलर्ट हो गई है. खासतौर पर 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है, इसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है.

corona-negative-report-mandatory-for-entry-in-delhi
मध्यप्रदेश में बढ़े कोरोना केस
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 11:23 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल: कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. खासतौर पर केरल और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. हाल यह है कि बीते एक हफ्ते के दौरान देशभर में आए कोरोना के 86 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं.

'नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगी एंट्री'

इन राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन की भी पुष्टि हुई है. चूंकि दिल्ली में हर दिन देशभर से लोग आते हैं, इसलिए दिल्ली सरकार अब अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि इन 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी. अगर रिपोर्ट नहीं हुई, तो उनका टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना ने बढ़ाई MP की चिंता! RT-PCR टेस्ट-मास्क जरूरी, भीड़ पर पाबंदी

'72 घण्टे पुरानी रिपोर्ट भी मान्य'

अगर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें 14 दिन क्वारन्टीन रहना होगा. हालांकि दिल्ली सरकार ने इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहेगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्य से दिल्ली आ रहे लोगों के पास 72 घंटे तक पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट हो. उसके बाद ही कोई दिल्ली के लिए यात्रा कर सकें. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इससे जुड़ा औपचारिक आदेश आज जारी करेगी. यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक प्रभावी होगा. यह आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, लेकिन कार से दिल्ली आने वाले यात्री इस आदेश के दायरे में नहीं आएंगे.

MP में 2,59,969 कोरोना संक्रमित मरीज, नौ फीसदी वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में कोरोना के मौजूदा हाल

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,59,969 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,855 हो गया है. मंगलवार को 200 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53,963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2151 मरीज एक्टिव हैं.

मध्यप्रदेश में RTPCR कराना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामले और नए स्ट्रेन को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार सख्त हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सख्त है, गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र से सटे जिलों में सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए.

गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर पूर्व में कोरोना प्रभावित शहर रहे हैं. ऐसे में इन शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कोरोना को लेकर सभी जिलों में बैठक भी रखी गई है. गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र से सटे जिलों से प्रदेश में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर( RTPCR) कराना अनिवार्य होगा.

नई दिल्ली/भोपाल: कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. खासतौर पर केरल और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. हाल यह है कि बीते एक हफ्ते के दौरान देशभर में आए कोरोना के 86 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं.

'नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगी एंट्री'

इन राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन की भी पुष्टि हुई है. चूंकि दिल्ली में हर दिन देशभर से लोग आते हैं, इसलिए दिल्ली सरकार अब अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि इन 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी. अगर रिपोर्ट नहीं हुई, तो उनका टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना ने बढ़ाई MP की चिंता! RT-PCR टेस्ट-मास्क जरूरी, भीड़ पर पाबंदी

'72 घण्टे पुरानी रिपोर्ट भी मान्य'

अगर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें 14 दिन क्वारन्टीन रहना होगा. हालांकि दिल्ली सरकार ने इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहेगी कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्य से दिल्ली आ रहे लोगों के पास 72 घंटे तक पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट हो. उसके बाद ही कोई दिल्ली के लिए यात्रा कर सकें. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इससे जुड़ा औपचारिक आदेश आज जारी करेगी. यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक प्रभावी होगा. यह आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, लेकिन कार से दिल्ली आने वाले यात्री इस आदेश के दायरे में नहीं आएंगे.

MP में 2,59,969 कोरोना संक्रमित मरीज, नौ फीसदी वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में कोरोना के मौजूदा हाल

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,59,969 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,855 हो गया है. मंगलवार को 200 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,53,963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2151 मरीज एक्टिव हैं.

मध्यप्रदेश में RTPCR कराना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामले और नए स्ट्रेन को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार सख्त हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सख्त है, गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र से सटे जिलों में सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए.

गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर पूर्व में कोरोना प्रभावित शहर रहे हैं. ऐसे में इन शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कोरोना को लेकर सभी जिलों में बैठक भी रखी गई है. गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र से सटे जिलों से प्रदेश में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर( RTPCR) कराना अनिवार्य होगा.

Last Updated : Feb 24, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.