ETV Bharat / state

भोपाल: लोगों की लापरवाही से तेजी से फैल रहा कोरोना, नए हॉटस्पॉट ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लोगों की लापरवाही के चलते कई क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील होते जा रहे है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.

corona infection increasing rapidly
भोपाल में फैल रहा कोरोना
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:34 PM IST

भोपाल। राजधानी के कई क्षेत्र कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं, जहां अभी भी लगातार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जो अब तक कोरोना से सुरक्षित दिखाई दे रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे इन क्षेत्रों में टेंस्टिंग की गई वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे खतरा लगातार बढ़ रहा है.

बाणगंगा क्षेत्र नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. 6 मई यानि शनिवार को इस क्षेत्र से करीब 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 1 सप्ताह पहले शनिवार के दिन ही इस क्षेत्र में संक्रमण की शुरुआत हुई थी, जहां एक ही दिन में 10 मरीजों की पुष्टि हुई थी.

इस क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैलने के पीछे सार्वजनिक नलों का उपयोग करना बताया जा रहा है. वहीं नाले के किनारे और मकानों में गंदगी के चलते भी संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.

पिछले दिनों हमीदिया में एक लड़का संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था. एसडीएम की समझाइश के बाद भी सतर्कता नहीं बरती गई, जिसके बाद आसपास रहने वालों को भी कोरोना का संक्रमण हो गया.

लोगों की लापरवाही से फैल रहा संक्रमण

राजधानी के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है. जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन जब से सरकार की ओर से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए छूट दी गई है, तब से लोगों ने इसका जमकर फायदा उठाना भी शुरू कर दिया है. लोग बिना जरूरी काम के ही सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस द्वारा जो सख्ती पहले बरती जाती थी, उसमें अब ढील दिखाई दे रही है. शहर के अनेक क्षेत्रों में जहां पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए थे, अब यह चेकिंग प्वाइंट भी पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे रोका जाना बेहद जरूरी हो गया है. प्रत्येक दिन राजधानी में स्थित कई क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील होते जा रहे है.

सीआरपीएफ कैंपस में भी पहुंचा कोरोना वायरस

बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैंपस में भी एक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है, ताकि इन सभी का समय रहते इलाज किया जाए. ग्रामीण क्षेत्र नारियलखेड़ा और मुगालिया छाप में भी संक्रमण अपने पैर पसार रहा है.

इन क्षेत्रों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि मुगालिया छाप में 2 नए संक्रमित मरीज शनिवार को मिले थे, तो वहीं नारियल खेड़ा में पहले ही 15 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं शनिवार को 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है.

दूसरी ओर शहर में जमातियों का पहला पॉजिटिव मरीज मिला था. ऐशबाग स्टेडियम के पास स्थित जवाहर कॉलोनी, महामाई का बाग, मच्छी मार्केट, इंदिरा नगर में नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब ऐशबाग क्षेत्र में 17 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं जहांगीराबाद के 92 मरीजों का इलाज जारी है.

शनिवार को इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव मरीज

बाणगंगा में 11, नारियल खेड़ा में 6, कोटरा सुल्तानाबाद में 3, ऐशबाग क्षेत्र में में 3, निशातपुरा में 2, मुगालिया छाप में 2, स्टेशन बजरिया में 2, तलैया में 2, अयोध्या नगर में 1, बागसेवनिया में 1, गांधीनगर में 1, कोहेफिजा में 1, कोलार रोड में 1, मिसरोद में 1, शाहपुरा में 1, टीला जमालपुरा में 1 संक्रमित मरीज मिला है.

भोपाल। राजधानी के कई क्षेत्र कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं, जहां अभी भी लगातार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जो अब तक कोरोना से सुरक्षित दिखाई दे रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे इन क्षेत्रों में टेंस्टिंग की गई वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे खतरा लगातार बढ़ रहा है.

बाणगंगा क्षेत्र नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. 6 मई यानि शनिवार को इस क्षेत्र से करीब 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 1 सप्ताह पहले शनिवार के दिन ही इस क्षेत्र में संक्रमण की शुरुआत हुई थी, जहां एक ही दिन में 10 मरीजों की पुष्टि हुई थी.

इस क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैलने के पीछे सार्वजनिक नलों का उपयोग करना बताया जा रहा है. वहीं नाले के किनारे और मकानों में गंदगी के चलते भी संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.

पिछले दिनों हमीदिया में एक लड़का संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था. एसडीएम की समझाइश के बाद भी सतर्कता नहीं बरती गई, जिसके बाद आसपास रहने वालों को भी कोरोना का संक्रमण हो गया.

लोगों की लापरवाही से फैल रहा संक्रमण

राजधानी के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है. जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन जब से सरकार की ओर से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए छूट दी गई है, तब से लोगों ने इसका जमकर फायदा उठाना भी शुरू कर दिया है. लोग बिना जरूरी काम के ही सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस द्वारा जो सख्ती पहले बरती जाती थी, उसमें अब ढील दिखाई दे रही है. शहर के अनेक क्षेत्रों में जहां पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए थे, अब यह चेकिंग प्वाइंट भी पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे रोका जाना बेहद जरूरी हो गया है. प्रत्येक दिन राजधानी में स्थित कई क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील होते जा रहे है.

सीआरपीएफ कैंपस में भी पहुंचा कोरोना वायरस

बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैंपस में भी एक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है, ताकि इन सभी का समय रहते इलाज किया जाए. ग्रामीण क्षेत्र नारियलखेड़ा और मुगालिया छाप में भी संक्रमण अपने पैर पसार रहा है.

इन क्षेत्रों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि मुगालिया छाप में 2 नए संक्रमित मरीज शनिवार को मिले थे, तो वहीं नारियल खेड़ा में पहले ही 15 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं शनिवार को 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है.

दूसरी ओर शहर में जमातियों का पहला पॉजिटिव मरीज मिला था. ऐशबाग स्टेडियम के पास स्थित जवाहर कॉलोनी, महामाई का बाग, मच्छी मार्केट, इंदिरा नगर में नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब ऐशबाग क्षेत्र में 17 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं जहांगीराबाद के 92 मरीजों का इलाज जारी है.

शनिवार को इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव मरीज

बाणगंगा में 11, नारियल खेड़ा में 6, कोटरा सुल्तानाबाद में 3, ऐशबाग क्षेत्र में में 3, निशातपुरा में 2, मुगालिया छाप में 2, स्टेशन बजरिया में 2, तलैया में 2, अयोध्या नगर में 1, बागसेवनिया में 1, गांधीनगर में 1, कोहेफिजा में 1, कोलार रोड में 1, मिसरोद में 1, शाहपुरा में 1, टीला जमालपुरा में 1 संक्रमित मरीज मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.