ETV Bharat / state

औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष की कोरोना से मौत, 131 नए पॉजिटिव - Industrial and commercial bank president dies

मुरैना में कोरोना के कहर से हाहाकार मचा हुआ है. शुक्रवार को 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, मरने वालों में औद्योगिक बैंक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष सहित अन्य लोग भी शामिल हैं. वहीं इसी दिन 134 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है.

Corona havoc in Morena
मुरैना में कोरोना कहर
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:31 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर शाम तक कोरोना से औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल सहित 3 लोगों की मौत हो गई. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए, हेल्थ बुलिटेन में 134 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,246 पर पहुंच गया है.

134 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

शुक्रवार को GRMC से मिली 182 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 60 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 587 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 74 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इन 134 मरीजों में से 3 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 131 ही हैं, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्ज कर्मचारी और पुलिस जवान भी पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इन 3 मौतों को मिलाकर जिले में अब मौत का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है.

शुक्रवार को इन लोगों की हुई मौत

औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल

गोपालपुरा निवासी 77 वर्षीय तुलाराम पुत्र हरपाल सिंह

सबलगढ़ निवासी 55 वर्षीय नफीसा बानो पत्नी मंजर खान

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर बढ़ा

तारीख सैम्पलसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल405 74
16 अप्रैल495 70
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल 545 203
19 अप्रैल562 196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल572 203
22 अप्रैल 894241
23 अप्रैल 798 259
24 अप्रैल 718245
25 अप्रैल 510 183
26 अप्रैल 638 202
27 अप्रैल 548 114
28 अप्रैल 594 173
29 अप्रैल 555 166
30 अप्रैल 662 156
01 मई 589 145
02 मई 815 233
03 मई 659 091
04 मई 738 175
05 मई 674 117
06 मई 650 121
07 मई 769 134

मुरैना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 37 नए मरीज

जिले में 1246 पॉजिटिव मरीज

शुक्रवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 134 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 208 पर पहुंच गया है. जिसमें से 5 हजार 906 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं अभी तक 108 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ों में 55 मौत ही बताई जा रही है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर शाम तक कोरोना से औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल सहित 3 लोगों की मौत हो गई. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए, हेल्थ बुलिटेन में 134 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,246 पर पहुंच गया है.

134 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

शुक्रवार को GRMC से मिली 182 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 60 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 587 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 74 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इन 134 मरीजों में से 3 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 131 ही हैं, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्ज कर्मचारी और पुलिस जवान भी पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इन 3 मौतों को मिलाकर जिले में अब मौत का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है.

शुक्रवार को इन लोगों की हुई मौत

औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल

गोपालपुरा निवासी 77 वर्षीय तुलाराम पुत्र हरपाल सिंह

सबलगढ़ निवासी 55 वर्षीय नफीसा बानो पत्नी मंजर खान

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर बढ़ा

तारीख सैम्पलसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल405 74
16 अप्रैल495 70
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल 545 203
19 अप्रैल562 196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल572 203
22 अप्रैल 894241
23 अप्रैल 798 259
24 अप्रैल 718245
25 अप्रैल 510 183
26 अप्रैल 638 202
27 अप्रैल 548 114
28 अप्रैल 594 173
29 अप्रैल 555 166
30 अप्रैल 662 156
01 मई 589 145
02 मई 815 233
03 मई 659 091
04 मई 738 175
05 मई 674 117
06 मई 650 121
07 मई 769 134

मुरैना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 37 नए मरीज

जिले में 1246 पॉजिटिव मरीज

शुक्रवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 134 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 208 पर पहुंच गया है. जिसमें से 5 हजार 906 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं अभी तक 108 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ों में 55 मौत ही बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.