ETV Bharat / state

5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएम

author img

By

Published : May 13, 2021, 2:50 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़े संकेत दिए हैं. सीएम ने कहा कि जिन जिलों में 17 मई तक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम नहीं आएगा, वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील देना मुमकिन नहीं होगा.

Corona curfew will not open in districts with more than 5 percent positivity rate
5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए संकेत दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का संकेत है. ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा. जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें.

5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू

14 फीसदी से नीचे आया पॉजिटिविटी रेट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में व्यापक जन-सहयोग मिल रहा है. कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होने से कोरोना महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है. कोरोना के नए संक्रमित प्रकरणों की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें स्थान पर आ गया है. पॉजिटिविटी दर 25 प्रतिशत से लगातार घटकर 14 प्रतिशत से नीचे आ गई है, लेकिन हमें निश्चिंत नहीं होना है. अभी अधिक सावधानी की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए लंबा सफर तय करना है.

ब्लैक फंगल का भी होगा मुफ्त इलाज

कोरोना के हालातों पर सीएम ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

ब्लैक फंगस का भी होगा मुफ्त इलाज

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी होने के समाचार मिल रहे हैं. सीएम ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो चिंता न करें, सरकार इस बीमारी का भी नि:शुल्क इलाज कराएंगी. सीएम ने लोगों से अपील की है कि बीमारी होने की स्थिति में देर किए बिना जांच करवाए. इस बीमारी का भी इलाज संभव है. सीएम ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश एक परिवार है. सबको मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना है और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करना है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए संकेत दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का संकेत है. ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा. जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें.

5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू

14 फीसदी से नीचे आया पॉजिटिविटी रेट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में व्यापक जन-सहयोग मिल रहा है. कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होने से कोरोना महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है. कोरोना के नए संक्रमित प्रकरणों की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें स्थान पर आ गया है. पॉजिटिविटी दर 25 प्रतिशत से लगातार घटकर 14 प्रतिशत से नीचे आ गई है, लेकिन हमें निश्चिंत नहीं होना है. अभी अधिक सावधानी की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए लंबा सफर तय करना है.

ब्लैक फंगल का भी होगा मुफ्त इलाज

कोरोना के हालातों पर सीएम ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

ब्लैक फंगस का भी होगा मुफ्त इलाज

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी होने के समाचार मिल रहे हैं. सीएम ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो चिंता न करें, सरकार इस बीमारी का भी नि:शुल्क इलाज कराएंगी. सीएम ने लोगों से अपील की है कि बीमारी होने की स्थिति में देर किए बिना जांच करवाए. इस बीमारी का भी इलाज संभव है. सीएम ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश एक परिवार है. सबको मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना है और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.