भोपाल। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 में बदलाव की मंजूरी को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है. बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश में अपना अलग संविधान बना लिया है, जिसे केंद्र की मोदी सरकार लागू कराने की कोशिश कर रही है.
मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हुआ था, तभी वहां की जनता ने अपना पूरा भविष्य भारत सरकार को सौंप दिया था. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा था, लेकिन मोदी सरकार ने बिना किसी से चर्चा किए और जम्मू-कश्मीर की जनता को विश्वास में लिए बिना ये निर्णय ले लिया.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का प्रजातंत्र पर विश्वास ही नहीं है. सरकार ने जो कदम उठाया है, वह गैर प्रजातांत्रिक है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बस चले तो देश में कभी चुनाव भी ना हो.