भोपाल। प्रशासन ने अब उन लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जो अपने काम को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. राजधानी के खटला पुरा घाट पर हुई गणेश विसर्जन जैसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. काम में लापरवाही बरतने पर सहकारिता निरीक्षक मुकेश गुप्ता को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.
सहकारिता निरीक्षक गुप्ता की ड्यूटी ईटखेड़ी विसर्जन स्थल पर 7 अक्टूबर को शाम से रात तक लगाई गई थी. जिसके बाद बिना सूचना दिए कार्यस्थल से गायब होने और उनका मोबाइल भी लगातार बंद आने के बाद कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सहकारिता निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इस निलंबन के बाद प्रशासन ने भी उन कर्मचारियों को साफ संदेश दे दिया है, जो घर बैठे-बैठे नौकरी करना चाहते हैं या फिर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश में लगे रहते हैं. प्रशासन अब ऐसे लोगों पर सख्त रुख अपना रहे हैं.