भोपाल। कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक निवेश में हुई गड़बड़ी के बाद अब 110 करोड़ की राशि की रिकवरी की कोशिश में लगा है. इसके लिए बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में अपील की है, अपनी अपील में बैंक ने डूबे रहे अरबों रुपए की रिकवपरी किए जाने की मांग की है, जिस पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी. बैंक मेनेजर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल कोऑपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत है. बैंक जो निवेश कर रहा है, वो RBI की गाइडलाइन के तहत ही कर रहा है.
विनोद कुमार ने बताया की पिछले 60 सालों से बैंक लगातार किसानों और जरूरतमंदों को ऋण मुहैया करा रहा है. बैंक 2016 तक संचित लाभ में भी रही है. लेकिन इसके बाद सहकारी शक्कर कारखाना गुना, अपेक्स एलडीबी में निवेश की गई राशि की रिकवरी ना होने से बैंक को हानि उठानी पड़ी है. इसमे बैंक को 310 करोड़ की हानि हुई थी, जिसमें से 110 करोड़ राशि की रिकवर नहीं हो पायी थी, जिसके लिए अपील दायर की गई है.
उनका यह भी कहना है कि, बैंक के 20 करोड़ की राशि यस बैंक में गलत तरीके से निवेश करने की खबर को गलत तरीके से उछाला गया था, जबकि इसमें RBI की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया है. उनका कहना है कि बैंक की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बैंक निवेश की राशि को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और नियमों के तहत ही निवेश कर रही है.