ETV Bharat / state

पत्नी की कविता शेयर कर बुरे फंसे शिवराज, 'सबूत' के साथ युवती ने कविता पर बताया अपना 'कॉपीराइट'

सीएम शिवराज द्वारा पोस्ट की गई एक कविता विवादों में आ गई है. भूमिका बिरथरे नाम की युवती ने इस कविता पर अपना कॉपीराइट बताया है. जबकि सीएम शिवराज ने इस कविता को ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए पत्नी साधना सिंह द्वारा रचित और ससुर घनश्याम दास मसानी को समर्पित बताया था.

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:41 AM IST

Controversy over poetry
कविता पर विवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ससुर के निधन पर एक कविता ट्वीटर हैंडल पर शेयर की थी. जिसे उन्होंने पत्नी साधना सिंह द्वारा उनके पिता को समर्पित बताया था. अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है.भूमिका बिरथरे नाम की युवती ने दावा किया है कि यह कविता उन्होंने अपने पिता की याद में लिखी थी. जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि इस कविता के कुछ अल्फाजों में कुछ फेरबदल कर पोस्ट किया गया. जिसे सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी द्वारा रचित बताया.

CM Shivraj Tweet
सीएम शिवराज ट्वीट

'मामा ने भांजी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई'

भूमिका बिरथरे ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि 'प्रिय मामाजी,आपसे ये उम्मीद ना थी.एक मामा तो भांजी की कविता की भावनाओं को समझ सकता है ना. पर आपने तो उसे अपनी धर्मपत्नी के नाम से पोस्ट कर दिया. उम्मीद है के आप अपनी गलती स्वीकार करेंगे. उन्होंने इस कविता को अपना कॉपीराइट बताया है.

social media post
भूमिका का सोशल मीडिया पोस्ट

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस भी इस मसले को लेकर सीएम शिवराज पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि 'भाजपा नाम बदलने में माहिर है. यह बात एक बार फिर उजागर हो गई. पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी की लिखी हुई कविता बताने लगे हैं.'

Congress targeted
कांग्रेस ने साधा निशाना

भूमिका ने सीएम शिवराज से एक दिन पहले शेयर की थी कविता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 22 नवंबर 2020 को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की थी. इस कविता को सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह द्वारा अपने पिता को समर्पित बताया था. लेकिन एक हफ्ते बाद अब भूमिका बिरथारे ने पोस्ट कर इस कविता को अपनी रचना बताई. उन्होंने कहा कि इस कविता का टाइटल बदलकर पोस्ट किया गया. साथ ही भूमिका ने 21 नवंबर 2020 की वो पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें इस कविता को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था.

Bhoomika's November 21 post
भूमिका का 21 नवंबर का पोस्ट

सीएम शिवराज ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

हालांकि सीएम शिवराज सिंह की तरफ से इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस इस बहाने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साध रही है.

19 नवंबर को हुआ था शिवराज के सुसर का निधन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का 88 वर्ष की उम्र में 19 नवंबर को निधन हुआ था. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ ससुर घनश्याम दास मसानी की अस्थियां लेकर प्रयागराज पहुंचे थे. जहां गंगा-यमुना के संगम पर उन्होंने विधि विधान से अपने साले अरुण मसानी और संजय मसानी के साथ पूचन अर्चन कर ससुर की अस्थियां संगम में विसर्जित की थीं.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ससुर के निधन पर एक कविता ट्वीटर हैंडल पर शेयर की थी. जिसे उन्होंने पत्नी साधना सिंह द्वारा उनके पिता को समर्पित बताया था. अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है.भूमिका बिरथरे नाम की युवती ने दावा किया है कि यह कविता उन्होंने अपने पिता की याद में लिखी थी. जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि इस कविता के कुछ अल्फाजों में कुछ फेरबदल कर पोस्ट किया गया. जिसे सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी द्वारा रचित बताया.

CM Shivraj Tweet
सीएम शिवराज ट्वीट

'मामा ने भांजी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई'

भूमिका बिरथरे ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि 'प्रिय मामाजी,आपसे ये उम्मीद ना थी.एक मामा तो भांजी की कविता की भावनाओं को समझ सकता है ना. पर आपने तो उसे अपनी धर्मपत्नी के नाम से पोस्ट कर दिया. उम्मीद है के आप अपनी गलती स्वीकार करेंगे. उन्होंने इस कविता को अपना कॉपीराइट बताया है.

social media post
भूमिका का सोशल मीडिया पोस्ट

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस भी इस मसले को लेकर सीएम शिवराज पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि 'भाजपा नाम बदलने में माहिर है. यह बात एक बार फिर उजागर हो गई. पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी की लिखी हुई कविता बताने लगे हैं.'

Congress targeted
कांग्रेस ने साधा निशाना

भूमिका ने सीएम शिवराज से एक दिन पहले शेयर की थी कविता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 22 नवंबर 2020 को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की थी. इस कविता को सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह द्वारा अपने पिता को समर्पित बताया था. लेकिन एक हफ्ते बाद अब भूमिका बिरथारे ने पोस्ट कर इस कविता को अपनी रचना बताई. उन्होंने कहा कि इस कविता का टाइटल बदलकर पोस्ट किया गया. साथ ही भूमिका ने 21 नवंबर 2020 की वो पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें इस कविता को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था.

Bhoomika's November 21 post
भूमिका का 21 नवंबर का पोस्ट

सीएम शिवराज ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

हालांकि सीएम शिवराज सिंह की तरफ से इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस इस बहाने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साध रही है.

19 नवंबर को हुआ था शिवराज के सुसर का निधन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का 88 वर्ष की उम्र में 19 नवंबर को निधन हुआ था. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ ससुर घनश्याम दास मसानी की अस्थियां लेकर प्रयागराज पहुंचे थे. जहां गंगा-यमुना के संगम पर उन्होंने विधि विधान से अपने साले अरुण मसानी और संजय मसानी के साथ पूचन अर्चन कर ससुर की अस्थियां संगम में विसर्जित की थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.