भोपाल। देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा एक ऑन लाइन चर्चा के दौरान असुरक्षा बढ़ने की बात कहे जाने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला बोला है. उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक तक बता डाला. राजधानी में संवाददाताओं ने हामिद अंसारी के बयान और उस पर सामने आ रही प्रक्रियाओं पर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा, जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब हो रहे हैं. उन्होंने कहा, देश ने हामिद अंसारी को दो-दो बार उपराष्ट्रपति बनाया, लेकिन वैश्विक मंच पर देश के खिलाफ बातें कर उन्होंने संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है.
-
जैसे-जैसे #UttarPradeshElections नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब हो रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश ने #HamidAnsari जी को दो-दो बार उपराष्ट्पति बनाया लेकिन वैश्विक मंच पर देश के खिलाफ बातें कर उन्होंने संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/NMRxtuOsIl
">जैसे-जैसे #UttarPradeshElections नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब हो रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 28, 2022
देश ने #HamidAnsari जी को दो-दो बार उपराष्ट्पति बनाया लेकिन वैश्विक मंच पर देश के खिलाफ बातें कर उन्होंने संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/NMRxtuOsIlजैसे-जैसे #UttarPradeshElections नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब हो रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 28, 2022
देश ने #HamidAnsari जी को दो-दो बार उपराष्ट्पति बनाया लेकिन वैश्विक मंच पर देश के खिलाफ बातें कर उन्होंने संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/NMRxtuOsIl
अमेरिकी सीनेटरों की मीटिंग में हामिद अंसारी ने जताई हिंदू राष्ट्रवाद पर चिंता
देश को बदनाम करते है कांग्रेसी नेता: नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस के नेता चाहे कमलनाथ हों, जो महान भारत को बदनाम भारत कहते थे. चाहे दिग्विजय सिंह हों, सलमान खुर्शीद हो या राशिद अल्वी हो. ये किसी भी स्तर पर राष्ट्र विरोधी बातें करने और देश को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि, देश को बदनाम करने का जो प्रोपेगेंडा है, वह धीरे-धीरे सबके सामने आ रहा है.
हामिद अंसारी के विवादास्पद बयान पर बोले शाहनवाज, भारतीय मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश न करें
Input: IANS