ETV Bharat / state

Karauli Violence: जांबाज नेत्रेश ने जान की परवाह किए बिना बचाई 4 जिंदगियां...सीएम ने की फोन पर बात...हेड कांस्टेबल पद पर दी पदोन्नित - Rajasthan constable Netresh Sharma

करौली शहर में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव और आगजनी के बीच फंसी चार जिंदगियों को बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से सीएम अशोक गहलोत ने फोन पर बात की. सीएम ने नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी और उनके बहादुरी की प्रशंसा की.

Karauli Violence
जांबाज नेत्रेश
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 9:58 PM IST

करौली/जयपुर/भोपाल। करौली शहर में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर हुए पथराव और आगजनी के बीच फंसी 4 जिंदगियों को बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (Constable Netresh Sharma) को उनकी बहादुरी के लिए सीएम अशोक गहलोत ने शाबाशी दी है. साथ ही नेत्रेश शर्मा को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है.

जांबाज नेत्रेश से सीएम ने की फोन पर बात

मासूम बच्चे को बचायाः दरअसल करौली शहर में रैली पर पथराव के बाद हुई फूटाकोट चौराहे पर दुकान के साथ मकान में भी आग लगा दी गई थी. आग की लपटों से घिरा मकान धूं-धूं करके जलने लगा. आग के बीच मासूम बच्चों के साथ दो महिलाएं फंस गई थी. आग को देखकर इन्होंने जिंदा रहने की उम्मीद खो दी थी. इस बीच करौली कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा देवदूत बनकर पहुंचे और चारों की जिंदगी बचा ली. आग की लपटों के बीच एक बच्ची को बचाकर उसे लेकर बाहर निकलते कांस्टेबल की फोटो और वीडियो वायरल हो गई थी.

नेत्रेश ने जान की परवाह किए बिना बचाई जिंदगियां

दुकानों में लगाई थी आगः नेत्रेश ने बताया कि वह सिगमा गाड़ी में गश्त पर था. दोपहर 3 बजे रैली रवाना होकर हटवारा बाज़ार पहुंची. इस दौरान हुई हिसा में दुकानों में आग लगा दी गई थी. कई लोगों के सिर फूटे हुए थे. वहां स्थित एक मकान में बच्चे के साथ महिलाएं फंसी हुई थी. उन्होंने कहा कि आग में होते हुए बच्चे के पास पहुंचा और कपड़ा डालकर महिला सहित बच्चों को बाहर निकाला. नेत्रेश के इस कारनामे के बाद उनके बहादुरी की हर जगह चर्चा हो रही है. घटना की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों सहित करौली एसपी शैलेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी पुलिस जवान की पीठ थपथपाई है.

  • करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। pic.twitter.com/3p4ekYNYhn

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Karauli Uproar Case: करौली में बवाल के बाद सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस बल तैनात...एक और दुकान फूंकी, सोमवार तक बढ़ाई नेटबंदी

सीएम गहलोत ने की फोन पर बातः करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को प्रदेश की गहलोत सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है .सीएम गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए उन्हें शाबासी दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए वीडियो जारी किया . इसमें सीएम गहलोत कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए उन्हें शाबासी देते नजर आ रहे हैं. गहलोत ने नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत पर बधाई दी.

करौली/जयपुर/भोपाल। करौली शहर में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर हुए पथराव और आगजनी के बीच फंसी 4 जिंदगियों को बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा (Constable Netresh Sharma) को उनकी बहादुरी के लिए सीएम अशोक गहलोत ने शाबाशी दी है. साथ ही नेत्रेश शर्मा को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है.

जांबाज नेत्रेश से सीएम ने की फोन पर बात

मासूम बच्चे को बचायाः दरअसल करौली शहर में रैली पर पथराव के बाद हुई फूटाकोट चौराहे पर दुकान के साथ मकान में भी आग लगा दी गई थी. आग की लपटों से घिरा मकान धूं-धूं करके जलने लगा. आग के बीच मासूम बच्चों के साथ दो महिलाएं फंस गई थी. आग को देखकर इन्होंने जिंदा रहने की उम्मीद खो दी थी. इस बीच करौली कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा देवदूत बनकर पहुंचे और चारों की जिंदगी बचा ली. आग की लपटों के बीच एक बच्ची को बचाकर उसे लेकर बाहर निकलते कांस्टेबल की फोटो और वीडियो वायरल हो गई थी.

नेत्रेश ने जान की परवाह किए बिना बचाई जिंदगियां

दुकानों में लगाई थी आगः नेत्रेश ने बताया कि वह सिगमा गाड़ी में गश्त पर था. दोपहर 3 बजे रैली रवाना होकर हटवारा बाज़ार पहुंची. इस दौरान हुई हिसा में दुकानों में आग लगा दी गई थी. कई लोगों के सिर फूटे हुए थे. वहां स्थित एक मकान में बच्चे के साथ महिलाएं फंसी हुई थी. उन्होंने कहा कि आग में होते हुए बच्चे के पास पहुंचा और कपड़ा डालकर महिला सहित बच्चों को बाहर निकाला. नेत्रेश के इस कारनामे के बाद उनके बहादुरी की हर जगह चर्चा हो रही है. घटना की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों सहित करौली एसपी शैलेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी पुलिस जवान की पीठ थपथपाई है.

  • करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। pic.twitter.com/3p4ekYNYhn

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Karauli Uproar Case: करौली में बवाल के बाद सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस बल तैनात...एक और दुकान फूंकी, सोमवार तक बढ़ाई नेटबंदी

सीएम गहलोत ने की फोन पर बातः करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को प्रदेश की गहलोत सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है .सीएम गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए उन्हें शाबासी दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए वीडियो जारी किया . इसमें सीएम गहलोत कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए उन्हें शाबासी देते नजर आ रहे हैं. गहलोत ने नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत पर बधाई दी.

Last Updated : Apr 4, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.