ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह पर FIR के विरोध में कांग्रेसियों ने जलाया सीएम शिवराज का पुतला - दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह के खिलाफ फेक वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने सीएम और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Congress workers burning effigy of Shivraj
शिवराज का पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:48 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दिग्विजय सिंह पर FIR का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश में दो तरह के कानून चल रहे हैं. एक भाजपा वालों के लिए अलग कानून चल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अलग कानून चल रहा है. इस तरह के वीडियो शेयर करने के मामले में जब हम शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उस पर कार्रवाई नहीं होती है और जब बीजेपी शिकायत करती है, तो बिना जांच कर कार्रवाई होती है.

कांग्रेस के नेता गुड्डू सिंह चौहान का कहना है कि, कांग्रेस यह जानना चाहती हैं कि, मध्य प्रदेश में अलग-अलग कानून क्यों चल रहे हैं. जब भी बीजेपी वाले राहुल गांधी या हमारे किसी दूसरे नेता का इस तरह का वीडियो शेयर करते हैं और हम शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती है. जब बीजेपी इस तरह की शिकायत दर्ज कराती है, तो बिना जांच कर कार्रवाई की जाती है.

आईटी सेल भोपाल के कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला का कहना है कि, भाजपा में तानाशाही चल रही है. जिस तरह से दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, वह जैसा मिला था, वैसा शेयर किया है. साइबर क्राइम को यह पता लगाना चाहिए कि, आखिर इस वीडियो को एडिट किसने किया और वीडियो को शेयर किसने किया है. यह भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच चल रही लड़ाई का परिणाम है और मामला दर्ज कांग्रेस नेताओं पर किया जा रहा है, जिसका हम भरपूर विरोध करेंगे.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दिग्विजय सिंह पर FIR का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश में दो तरह के कानून चल रहे हैं. एक भाजपा वालों के लिए अलग कानून चल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अलग कानून चल रहा है. इस तरह के वीडियो शेयर करने के मामले में जब हम शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उस पर कार्रवाई नहीं होती है और जब बीजेपी शिकायत करती है, तो बिना जांच कर कार्रवाई होती है.

कांग्रेस के नेता गुड्डू सिंह चौहान का कहना है कि, कांग्रेस यह जानना चाहती हैं कि, मध्य प्रदेश में अलग-अलग कानून क्यों चल रहे हैं. जब भी बीजेपी वाले राहुल गांधी या हमारे किसी दूसरे नेता का इस तरह का वीडियो शेयर करते हैं और हम शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती है. जब बीजेपी इस तरह की शिकायत दर्ज कराती है, तो बिना जांच कर कार्रवाई की जाती है.

आईटी सेल भोपाल के कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला का कहना है कि, भाजपा में तानाशाही चल रही है. जिस तरह से दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, वह जैसा मिला था, वैसा शेयर किया है. साइबर क्राइम को यह पता लगाना चाहिए कि, आखिर इस वीडियो को एडिट किसने किया और वीडियो को शेयर किसने किया है. यह भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच चल रही लड़ाई का परिणाम है और मामला दर्ज कांग्रेस नेताओं पर किया जा रहा है, जिसका हम भरपूर विरोध करेंगे.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.