भोपाल। कांग्रेस की महिला नेता नूरी खान ने सभी पदों से इस्तीफा (Noori Khan Resigns) देकर एक घंटे में वापस ले, लेकिन इस ट्वीट को नूरी खान ने डिलीट कर दिया है. नूरी खान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं और उनके लोगों को राजनीतिक और सामाजिक न्याय दिलाने में असहज महसूस कर रही हूं. भेदभाव के शिकार हो रही हूं अतः अपने सारे पदों से इस्तीफा दे रही हूं.
हालांकि इस्तीफे के एक घंटे बाद ही नूरी खान ने इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने दौबारा ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बात करने के बाद में इस्तीफा वापस ले रही हूं. लेकिन इस ट्वीट को भी नूरी खान ने कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया.
इस वजह से दिया था इस्तीफा
फिलहाल नूरी खान मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग (Madhya Pradesh Minorities Commission) की सदस्य हैं. नूरी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि जब पार्टी में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं की स्थिति ऐसी है, तो दूसरों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है. नूरी खान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तेज तर्रार नेता मानी जाती हैं. कोविड-19 के समय नूरी खान ने ना सिर्फ आगे आकर अस्पतालों के हालातों पर प्रदर्शन किया, बल्कि निजी और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही भी उजागर की.
इस्तीफे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा (BJP Spokesperson Neha Bagga) ने कहा कि कांग्रेस में योग्य महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं है. पढ़ी-लिखी अपने पैरों पर खड़ी संघर्षशील महिलाएं लगातार कांग्रेस का साथ छोड़ रही हैं. प्रियंका चतुर्वेदी हो या महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता और अब नूरी खान ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. यह स्पष्ट है कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं होता. अपने मुख्य संगठनों में भी तुष्टिकरण को आधार बनाती हैं. साथ ही इन महिलाओं ने कमलनाथ को भी यह जवाब दिया है कि हमें गुमराह नहीं किया जा सकता.
Noori Khan Exclusive Interview: 'महिला प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष कोई भी बने सभी को साथ लेकर चले'
-
कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा..
— Noori Khan (@NooriKhanINC) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं अपने लोगों को राजनैतिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने में असहज महसूस कर रही हूँ भेदभाव की शिकार हो रही हूँ अतः अपने सारे पदों से आज इस्तीफ़ा दे रही हूँ@RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCIndia pic.twitter.com/1QEON7RBBs
">कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा..
— Noori Khan (@NooriKhanINC) December 5, 2021
कांग्रेस पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं अपने लोगों को राजनैतिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने में असहज महसूस कर रही हूँ भेदभाव की शिकार हो रही हूँ अतः अपने सारे पदों से आज इस्तीफ़ा दे रही हूँ@RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCIndia pic.twitter.com/1QEON7RBBsकांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा..
— Noori Khan (@NooriKhanINC) December 5, 2021
कांग्रेस पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं एवं अपने लोगों को राजनैतिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने में असहज महसूस कर रही हूँ भेदभाव की शिकार हो रही हूँ अतः अपने सारे पदों से आज इस्तीफ़ा दे रही हूँ@RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCIndia pic.twitter.com/1QEON7RBBs
महिला प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से थीं नाराज
नूरी खान को कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल थीं. कई बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अप्रत्यक्ष रूप से नूरी खान को इस पद के योग्य भी बताया था, लेकिन कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने अर्चना जायसवाल (Archana Jaiswal) को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. जायसवाल दूसरी बार महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैं. इसके बाद से नूरी खान पार्टी से नाराज चल रही थीं.