भोपाल। कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा. जिसमें जीतू पटवारी ने देश के लोगों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के कई नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.
-
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर की जा रही बेहताशा वृद्धि के खिलाफ कल दिनांक 29 जून, 2020 को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें भारत वासी सहभागी बने ! pic.twitter.com/LSHt7Mg723
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर की जा रही बेहताशा वृद्धि के खिलाफ कल दिनांक 29 जून, 2020 को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें भारत वासी सहभागी बने ! pic.twitter.com/LSHt7Mg723
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 28, 2020केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर की जा रही बेहताशा वृद्धि के खिलाफ कल दिनांक 29 जून, 2020 को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें भारत वासी सहभागी बने ! pic.twitter.com/LSHt7Mg723
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 28, 2020
बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत, खाद यूरिया की समस्या, मनमाना बिजली बिल को लेकर शिवराज सरकार से जनता नाखुश है.
लॉकडाउन से पहले ही लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में बीजेपी सरकार आए दिन मंहगाई बढ़ा रही है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी फूंका है.
अब 29 जून को कांग्रेस सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाएगी. जिसका नाम "Speak Up on Petroleum Prices" रखा गया है.