भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में अब कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है. अन्य राज्यों के विरोध के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी इस कानून का विरोध करने जा रही है, जिसके तहत 25 दिसंबर को शांति मार्च निकाला जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने पहले ही इस बिल का विरोध शुरू कर दिया था. कांग्रेस भी इस कड़ी में 25 दिसंबर को शांति मार्च निकालेगी, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. पैदल मार्च रोशनपुरा चौराहे से मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला जाएगा. कांग्रेस के शांति मार्च को बीजेपी ने एक प्रोपेगेंडा बताया है.
बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर का कहना है कि जिस तरीके से देश में हिंसा फैल रही है और कांग्रेस का इस तरीके से विरोध प्रदर्शन करना, कहीं ना कहीं उनकी हिंसक मानसिकता दर्शाता है. जबकि इस दौरान कांग्रेस कोई बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए जो कि कांग्रेस नहीं निभा रही है.